दिल्ली की बीजेपी सरकार ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं को महिला समृद्धि योजना को मंजूरी दे दी है. प्रसिद्ध जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस योजना की घोषणा की. इस दौरान सीएम रेखा गुप्ता, दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और सांसद कमलजीत सहरावत मौजदू रहीं. इससे पहले शनिवार सुबह दिल्ली कैबिनेट की बैठक में समृद्धि योजना को मंजूरी दे दी गई थी.
चुनाव से पहले बीजेपी ने दिल्ली में गरीब यानि आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को 2500 रूपये प्रतिमहीना देने का ऐलान किया था. बता दें राजधानी में 72 लाख महिला मतदाता है और अनुमान है कि करीब 20 लाख महिलाओं को इस योजना का लाभ मिलेगा.
योजना को लॉन्च करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि मैं सीएम रेखा गुप्ता और अन्य लोगों को बधाई देता हूं कि दिल्ली में इस योजना को लागू करने के लिए 5100 करोड़ रूपये जारी किए गए हैं. उन्होंने कहा कि यह योजना तुरंत शुरू की जाएगी.
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि महिला समृद्धि योजना के तहत गरीब बहनों को 2500 रुपये देने के वादे को पूरा करते हुए कैबिनेट ने इस पर मुहर लगा दी है. उन्होंने कहा कि आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का एक सुंदर अवसर है और इस अवसर का सदुपयोग करते हुए हमने अपनी कैबिनेट की बैठक की, जिसमें सभी मंत्री उपस्थित रहे. कैबिनेट ने महिला समृद्धि योजना को मंजूरी दे दी. इस योजना के लिए दिल्ली सरकार ने अपने बजट में 5100 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है.
किन महिलाओं को मिलेगा लाभ?
1. दिल्ली की महिला होना जरूरी
2. आय 3 लाख रूपये से ज्यादा नहीं हो
3. परिवार इनकम टैक्स नहीं भरता हो
4. महिला सरकारी पद पर नहीं हो
5. महिला का आयु 18-60 साल के बीच होनी चाहिए
6. पात्र महिला कोई सरकारी लाभ नहीं लेती हो
7. योजना का लाभ लेने के लिए ई-रजिस्ट्रेशन जरूरी
अभी तक इस बात पर कोई आधिकारिक अपडेट नहीं है कि योजना के रजिस्ट्रेशन के लिए कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता है.
काइटेरिया तय करने के लिए बनी समिति
दिल्ली सरकार में मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, दिल्ली सरकार ने महिलाओं को 2500 रुपए देने के लिए ‘महिला समृद्धि योजना’ को मंजूरी दे दी है. जल्द ही इसका पोर्टल एक्टिव हो जाएगा और महिलाएं इस पर आवेदन कर सकेंगी. क्राइटेरिया तय करने के लिए 3 मंत्रियों – कपिल मिश्रा, आशीष सूद और प्रवेश वर्मा की समिति बनाई गई है.
दूसरी ओर, कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने महिला समृद्धि योजना पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि यह भाजपा का चुनावी वादा है, हम इसका स्वागत करते हैं लेकिन सवाल यह है कि इस पर जो पैसा खर्च होना है उसकी भरपाई कहां से होगी. मुझे उम्मीद है कि दिल्ली सरकार जो पैसा खर्च करेगी उससे विकास से कोई समझौता नहीं होगा.
ये भी पढ़ें- 10 मार्च से वृंदावन में शुरू होगा रंगो का उत्सव, इस दिन बांके बिहारी मंदिर में होगी लड्डू और जलेबी मार होली
कमेंट