मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अवैध धर्मांतरण कराने वालों पर फांसी का बड़ा ऐलान कर दिया है. हाल ही में उन्होंने कहा कि मतांतरण (धार्मिक कन्वर्जन) करवाने वालों के खिलाफ जल्द ही राज्य सरकार सख्त कदम उठाने जा रही है. इसके लिए राज्य सरकार धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम की मदद से बड़ा प्रावधान करने जा रही है, जिसके तहत जबरन धर्म बदलवाने वालों को फंसी की सजा दी जाएगी.
बेटियों पर अत्याचार बर्दाश्त नही : डॉ मोहन यादव
सीएम यादव ने कहा कि समाज में कुरीतियों को खत्म करने और बेटियों को सुरक्षा को सुनिश्चित करने की दिशा में बड़ा संकल्प लिया जा रहा है. हम समाज की इन कुरीतियों को बढ़ावा नहीं देंगे और मासूम बेटियों के साथ कुछ भी गलत करने वालों के लिए सरकार बहुत सख्त है. इसी के तरत धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम में यह प्रावधान किया जा रहा है जिसके तहत जो लोग धर्मांतरण कराने की कोशिश करेंगे उन्हें फांसी दी जाएगी.
दुराचारियों पर सख्त सरकार के तेवर, होगी फांसी
मुख्यमंत्री ने साफ बात करते हुए कहा कि इस समय जोर-जबरदस्ती या फिर बहला फुसलाकर दुराचार करने वालों को बख्शने के मूड में हमारी सरकार नहीं है. हम इस बार इन लोगों को बिल्कुल भी नहीं छोड़ेंगे, इन्हें जिंदगी जीने का अधिकार नहीं देना चाहते हैं. इससे साफ हो जाता है कि मध्य प्रदेश सरकार इस समय इस तरह की अवैध गतिविधियों पर जीरो टॉलरेंज की नीति अपनाने वाली है. यह ऐलान मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने महिला दिवस के मौके पर किया है.
कमेंट