रामपुर के सिकंदराबाद गांव में लाउडस्पीकर में भजन बजाने पर पुजारी पिटाई का मामला सामने आया है. गांव में पुजारी प्रेम सिंह को शिव भजन बजाने पर न केवल जमकर पीटा है बल्कि जान से मारने की धमकी भी दी है. भीड़ ने ग्राम प्रधान अफसर अली के समर्थन होने की बात करते हुए खुलेआम धमकी दी है.
गांव से बाहर करने की दी धमकी
बता दें कि भीड़ के एक समूह ने ग्राम प्रधान अफसर अली के समर्थन की बात करते हुए धमकी दी कि आगे लाउडस्पीकर की आवाज आने पर गांव से हिंदूओं को बाहर निकाल दिया जाएगा. इसके साथ ही उनकी सम्पत्ति पर कब्जा करने की भी बात की. घटना से गांव में तनाव है वहीं पुलिस ने 12 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है.
इलाके में तनाव
रामनगर के सिंकदराबाद गांव में शिव मंदिर में प्रेम सिंह नाम का पुजारी है. वो हर दिन सुबह और शाम आरती के समय लाउडस्पीकर में भजन बजाते थे. गांव के कई श्रद्धालु वहां आकर भजनों का आंनद लेते थे मगर इस घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव का माहौल है हालांकि पुलिस की तरफ से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की जा रही है.
कमेंट