उत्तर प्रदेश का संभल जिला पिछले कुछ महीनों से मुस्लिम कट्टरपंथियों की गैरकानूनी गतिविधियों को लेकर लगातार चर्चा में है. वहीं एक और घटना सामने आई है, जिसने लोगों को हिला कर रख दिया है. यहां एक बीजेपी नेता की हत्या कर दी गई. हत्या जिस तरह से की गई है उसे लेकर पुलिस से लेकर आम जनता तक हैरत में है.
यह घटना संभल के दबथरा गांव की है, जहां दिन-दहाड़े बीजेपी नेता गुलफाम सिंह यादव को जहरीला इंजेक्शन देकर मार दिया गया. 70 वर्षीय गुलफाम अपने घर के पास बैठे थे, तभी बाइक सवार तीन युवक अचानक उनके पास आए और उनके पैर छुए और उन्हें घेर लिया. इससे पहले कि वो कुछ समझ पाते, हमलावरों ने उनके पेट में जहर का इंजेक्शन लगा दिया और भाग खड़े हुए.
गुलफाम यादव की हालत बिगड़ने लगी तो परिजन तुरंत उन्हें लेकर गुन्नौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, लेकिन हालत गंभीर होने पर उन्हें अलीगढ़ रेफर कर दिया गया. लेकिन अलीगढ़ पहुंचने से पहले ही उन्होंने रास्ते में दम तोड़ दिया.
सीसीटीवी से मिले सुराग
वहीं इस मामले में संभल के एसपी केके बिश्नोई का बयान आया है, जिसमें उन्होंने बताया कि सोमवार दोपहर बाद डेढ़ बजे पुलिस को दबथरा गांव के प्रधान और बीजेपी नेता गुलफाम सिंह यादव को जहरीला इंजेक्शन देकर मारे जाने की सूचना मिली थी. उन्होंने बताया कि आसपास के सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है और कुछ अहम सुराग मिले हैं, इंजेक्शन देकर मारने वाले लोगों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.
विधानसभा उपचुनाव में मुलायम सिंह यादव के खिलाफ लड़ा था चुनाव
गुलफाम सिंह यादव वर्ष 2004 में गुन्नौर विधानसभा उपचुनाव में मुलायम सिंह यादव के खिलाफ बीजेपी प्रत्याशी बने थे. वो पूर्व में आरएसएस जिला कार्यवाह, बीजेपी जिला महामंत्री और पश्चिमी यूपी के बीजेपी उपाध्यक्ष भी रह चुके थे. वे करीब तीन दशक से राजनीति में सक्रिय थे.
कमेंट