झारखंड STF ने कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू को एनकाउंटर में ढेर कर दिया. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, साहू को रायपुर से रांची लाया जा रहा था. जिले की पुलिस अधीक्षक रिष्मा रमेशन ने घटना की पुष्टि की है.
इसी दौरान पलामू के चैनपुर के पास उसने एटीएस जवान से इंसास राइफल छीनने की कोशिश की और भागने लगा. इतना ही नहीं गैंगस्टर ने जवान पर फायरिंग भी की. जिसमें सुरक्षाकर्मी घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
फायरिंग के तुरंत बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए अमन साहू को ढेर कर दिया.पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. सुरक्षा एजेंसियां भी घटना से जुड़े अन्य पहलुओं की जांच कर रही हैं. इधर, जानकारी मिली है कि चैनपुर-रामगढ़ के बीच आने जाने वाले वाहनों को रोक दिया गया है. बॉडी लेने के लिए एंबुलेंस भेजी गई है. जरूरी प्रक्रिया पूरी कर डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए एमआरएमसीएच में लाया जाएगा.
बता दें अमन साहू का नाम NTPC DGM मर्डर केस में सामने आ चुका है. जिनकी 8 मार्च अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.
ये भी पढ़ें- Sambhal: बीजेपी नेता की सरेआम जहरीला इंजेक्शन देकर हत्या, 2004 में मुलायम सिंह यादव के खिलाफ लड़ा था चुनाव
ये भी पढ़ें- देहरादून में 15 और अवैध मदरसों को किया गया सील, जानिए अबतक कितनों पर जड़ा ताला
कमेंट