पंजाब के गुरदासपुर में आज पुलिस और किसानों में झड़प हो गई. इस घटना में 7 लोग घायल हो गए. दअरसल, मामला दिल्ली-कटरा एक्सप्रेस हाईवे के लिए भूमि अधिग्रहण से जुड़ा है.
किसानों का आरोप लगाया है कि एक्सप्रेस-वे के नाम पर जमीनों का जबरन छीना जा रहा है. जमीन का सही मुआवजा भी नहीं दिया जा रहा है. किसानों ने आरोप लगाया कि बिना किसी पूर्व सूचना या नोटिस के उनकी जमीन लेने की कोशिश की जा रही है.
बता दें इससे पहले भी 5 मार्च को चंडीगढ़ में भी धरने को लेकर पुलिस और किसानों के बीच टकराव देखने को मिला था. किसान संगठनों ने मान सरकार के खिलाफ नाराजगी जताई थी.
ये भी पढ़ें- झारखंड का कुख्यात अपराधी अमन साहू पुलिस मुठभेड़ में ढेर, झारखंड में NTPC डीजीएम मर्डर केस में आया था नाम
कमेंट