नई दिल्ली: खेल मंत्रालय ने मंगलवार को भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) का निलंबन हटा दिया है. इस फैसले के बाद अब महासंघ राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं का आयोजन कर सकेगा और अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट के लिए राष्ट्रीय टीमों का चयन कर पाएगा.
खेल मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया, “स्पॉट वेरिफिकेशन कमेटी की रिपोर्ट, डब्ल्यूएफआई द्वारा उठाए गए सुधारात्मक कदम और भारतीय खेलों तथा एथलीटों के व्यापक हित को ध्यान में रखते हुए, युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) पर लगाए गए निलंबन को तत्काल प्रभाव से समाप्त करता है और इसे राष्ट्रीय खेल महासंघ (एनएसएफ) के रूप में पुनः मान्यता प्रदान करता है.”
गौरतलब है कि खेल मंत्रालय ने 24 दिसंबर 2023 को डब्ल्यूएफआई को निलंबित कर दिया था. यह फैसला महासंघ द्वारा जल्दबाजी में अंडर-15 और अंडर-20 राष्ट्रीय चैंपियनशिप की घोषणा करने के कारण लिया गया था.
गोंडा में टूर्नामेंट की घोषणा से नाराज था मंत्रालय
21 दिसंबर 2023 को संजय सिंह के नेतृत्व वाले पैनल ने डब्ल्यूएफआई के चुनाव में जीत दर्ज की थी. इसके बाद महासंघ ने राष्ट्रीय चैंपियनशिप के आयोजन के लिए उत्तर प्रदेश के गोंडा के नंदिनीनगर को चुना था. यह पूर्व डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह का गढ़ माना जाता है, जिससे सरकार नाराज हो गई थी और निलंबन का निर्णय लिया गया था.
अब निलंबन हटने के बाद डब्ल्यूएफआई फिर से अपनी गतिविधियां शुरू कर सकेगा और भारतीय कुश्ती को एक बार फिर रफ्तार मिलने की उम्मीद है.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- कोलकाता की जादवपुर यूनिवर्सिटी में देश विरोधी कारस्तानी, ‘आजाद कश्मीर’ और ‘फ्री फिलिस्तीन’ के नारे
कमेंट