दिल्ली के शाहदरा जिले के आनंद विहार इलाके में बीती देर रात एक अस्थायी टेंट में आग लग गई. हादसे में तीन मजदूरों की जलकर मौत हो गई जबकि एक मजदूर मामूली रूप से झुलस गया. घटना बीती रात 2 बजकर 22 मिनट की है. आग में एक छोटा गैस सिलेंडर फट गया. घटना की सूचना मिलते ही आनंद विहार थाना पुलिस और दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं.
दमकलकर्मियों ने आधे घंटे के भीतर आग पर काबू पाया. आग बुझाने के बाद सर्च ऑपरेशन के दौरान अस्थायी टेंट से तीन जले हुए शव बरामद हुए. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नजदीकी अस्पताल के शवगृह में सुरक्षित रखवा दिया है. घटनास्थल पर क्राइम टीम ने निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए हैं.
दमकल विभाग के अनुसार, आनंद विहार कड़कड़डूमा कोर्ट स्थित एजीसीआर एन्क्लेव के पास एक अस्थायी टेंट में आग लगने सूचना मिली. सूचना मिलते ही दमकल की दो गाड़ियों को मौके पर भेजा गया. दमकलकर्मियों ने 2:50 बजे आग पर काबू पाया.
औरेया के रहने वाले हैं सभी मजदूर
शाहदरा जिले के डीसीपी प्रशांत गौतम के अनुसार मृतकों की पहचान जग्गी (30) और उनके भाई श्याम सिंह (40) और कांता प्रसाद उर्फ जितेन्द्र (37) के रूप में हुई है. सभी उत्तर प्रदेश के औरैया के रहने वाले थे और यहां मजदूरी करते थे.
पुलिस की ओर से बताया गया कि मृतक और एक अन्य मजदूर इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) में काम करते थे और मंगलम रोड पर डीडीए प्लॉट के पास स्थित अस्थायी टेंट में रहते थे.
पूछताछ में पता चला कि मृतक आईजीएल कंपनी के अस्थाई मजदूर थे. वह वह रात में टेंट में ताला लगा कर रखते थे और अंदर रोशनी के लिए डीजल की डिबिया जलाते थे.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कैसे घटी घटना?
हादसे में घायल नितिन सिंह ने बताया कि बीती रात दो बजे श्याम सिंह ने टेंट में आग देखी और उसे जगाने के लिए कहा. श्याम सिंह ने टेंट से भागने के लिए ताला खोलने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो सका. नितिन सिंह टेंट से भागने में कामयाब रहा जबकि अन्य लोग आग में फंस गए. जग्गी, श्याम सिंह और कांता जल गए और उनकी मौत हो गई. नितिन के अनुसार आग में एक गैस सिलेंडर फटा है. आनंद विहार थाना पुलिस ने लापरवाही से मौत का मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- ‘क्या-क्या ठोकना है, हम ठीक से ठोकेंगे…’ खड़गे के बयान पर राज्यसभा में हंगामा, जेपी नड्डा का अटैक
कमेंट