हाइलाइट्स
- पाकिस्तान में यात्री रेल पर गोलीबारी
- बलूच लिबरेशन आर्मी ने ट्रेन को किया हाईजैक
- जाफर एक्सप्रेस में 450 से ज्यादा यात्री सवार
पाकिस्तान में बलूच विद्रोहियों ने एक ट्रेन को हाईजैक कर लिया है. बलूच लिबरेशन आर्मी नामक संगठन का दावा है कि उसने बोलर में जाफर एक्सप्रेस को हाईजैक कर लिया है. इस रेल में 450 से ज्यादा यात्री सवार थे. बलूच लिब्रेशन आर्मी ने एक बयान में कहा है कि उनके पास 100 से भी ज्यादा पाकिस्तानी सेना के जवान बंधक हैं बताया जा रहा है कि बंधकों में पाकिस्तानी सेना, पुलिस, एंटी-टेररिज्म फोर्स (ATF) और इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) के सक्रिय ड्यूटी पर तैनात जवान भी शामिल हैं, जो छुट्टी पर पंजाब जा रहे थे. हाईजैकर्स ने चेतावनी दी है कि अगर उनके खिलाफ कोई सैन्य कार्रवाई की गई तो वह सभी को मार देंगे.
वहीं सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में 6 जवानों की मौत हो गई है. खास बात यह है कि इन बीएलए के विद्रोहियों ने महिलाओं, बच्चों और बलूच यात्रियों को रिहा कर दिया है.
बलोचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने बयान जारी कर कहा है कि मशकफ, धादर और बोलन में सावधानीपूर्वक ट्रेन को हाईजैक किया गया है. हमारे लड़ाकों ने पहले ट्रेन की पटरी को बम से उड़ा दिया, जिसके बाद ट्रेन आसानी से रुक गई और उसके बाद बलूच विद्रोहियों ने ट्रेन को अपने कब्जे में ले लिया.
बताया जा रहा है कि रेल, बोलान इलाके में स्थित सुरंग नंबर 8 में पहुंची, तभी ट्रैक पर धमाका हो गया. हमलावरों ने ट्रेन के इंजन पर फायरिंग की जिसमें ड्राइवर बुरी तरह से घायल हो गया.
क्वेटा से पेशावर तक चलती है ट्रेन
बता दें जाफर एक्सप्रेस एक यात्री ट्रेन है. जो क्वेटा से पेशावर के बीच प्रतिदिन चलती है. ये ट्रेन रोहरी-चमन रेलवे लाइन और कराची-पेशावर रेलवे लाइन के एक हिस्से के साथ यात्रा करते हुए, 1,632 किलोमीटर की दूरी 34 घंटे 10 मिनट में तय करती है.
ये भी पढ़ें- गंगा का पानी कौन पीएगा? राज ठाकरे ने गंगाजल को लेकर उठाए सवाल, महाकुंभ को लेकर भी उगला जहर
कमेंट