एलन मस्क अपनी स्टारलिंक सर्विस का विस्तार भारत में करने की योजना बना रहे हैं. इसके लिए स्टारलिंक ने पहले एयरटेल के साथ डील साइन की और अब मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो के साथ टाइअप किया है.
बता दें एलन मस्क लंबे समय से हिन्दुस्तान में अपनी सेटेलाइट आधारिक इंटरनेट सर्विस यानि स्टारलिंक को शुरू करना चाहते हैं. इसी के तहत उन्होंने भारत की दो प्रसिद्ध टेलीकॉम कंपनी के साथ हाथ मिलाया है. स्टारलिंक और जियो के साथ हुई इस डील की जानकारी जियो प्लेटफ़ॉर्म्स लिमिटेड ने दी है.
Stars are aligned! ⭐🚀
Jio + @SpaceX = @Starlink for #DigitalIndia#WithLoveFromJio pic.twitter.com/oPDdaCcm5o
— Reliance Jio (@reliancejio) March 12, 2025
स्टारलिंक के बारे में
स्टारलिंक को स्पेसएक्स कंपनी ने बनाया है. इसके माध्यम से लोगों को हाई स्पीड इंटरनेट फैसिलिटी उपलब्ध कराना है. इसके लिए कहीं भी टावर लगाने की आवश्यकता नहीं होती है.
हालांकि, एलन मस्क की स्टारलिंक को भारत में अपनी से सेवा शुरू करने में अभी टाइम लग सकता है. क्योंकि कंपनी को कुछ अप्रुवल मिलने अभी बाकी है.
कैसे होगा भारतीय कस्टूमर्स को लाभ?
स्टारलिंक की जियो और एयरटेल के साथ डील से भारतीय ग्राहकों को तेज इंटरनेट स्पीड का फायदा होने वाला है. बता दें स्टारलिंक में हजारों लो अर्थ ऑर्बिट सेटेलाइट हैं. ये सेटेलाइट लेजर लिंक के जरिए एक-दूसरे से कनेक्ट होते हैं जिससे डेटा तेजी से ट्रांसमिट होता है. और डेटा तेजी से ट्रांसमिट होने से ग्राहकों को हाई स्पीड इंटरनेट मिल सकेगा.
इसके लिए आपको एक छोटी डिवाइस स्टारलिंक टर्मिनल लगाने की जरूरत होगी. यह डिवाइस सैटेलाइट से सिग्नल रिसीव करने लगेगा. जिससे तेज स्पीड इंटरनेट मिलने लगेगा.
ये भी पढ़ें- विश्व पटल पर भारत का बढ़ता मान, PM मोदी को मॉरीशस का सर्वोच्च सम्मान, 20 देश पहले ही कर चुके हैं सम्मानित
ये भी पढ़ें- क्या है बलूच लिबरेशन आर्मी? क्यों BLA ने ट्रेन को किया हाईजैक? टारगेट पर पाकिस्तानी सेना
कमेंट