इलाहाबाद हाई कोर्ट ने बुधवार को यूपी के संभल की जामा मस्जिद में रंगाई-पुताई को लेकर सुनवाई की. इस दौरान न्यायमूर्ति रोहित रंजन की कोर्ट ने ASI को मस्जिद की बाहरी दिवारों से सफेदी कराने का निर्देश दिया. इसके साथ ही ढ़ांचे को बिना कोई नुकसान पहुंचाने समुचित लाइटिंग के लिए भी कहा है. बता दें मस्जिद कमेटी ने रंगाई-पुताई की अनुमति के लिए सिविल रिवीजन याचिका दाखिल की थी. अब इस मामले पर 8 अप्रैल को सुनवाई होगी.
कोर्ट ने एएसआई और सरकार से पूछा कि अगर मस्जिद कमेटी ने 1927 के करार का उल्लंघन किया तो करार निरस्त करने का नोटिस क्यों नहीं दिया गया. कोर्ट ने कहा कि जब एएसआई को राष्ट्रीय धरोहर के संरक्षण का अधिकार है तो अपनी ड्यूटी पूरी क्यों नहीं की?
ये भी पढ़ें- क्या है बलूच लिबरेशन आर्मी? क्यों कर रही अलग देश की मांग? जानिए पूरी कहानी
कमेंट