लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने होली पर्व के अवसर पर बुधवार को लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के 1.86 करोड़ पात्र लाभार्थियों को 1,890 करोड़ रुपये की गैस सिलेंडर रिफिल सब्सिडी वितरण की शुरुआत की. इस अवसर पर प्रदेश के हर जिले में सब्सिडी वितरित करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम को संबोधित करते मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने कहा कि हम सब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आभारी हैं. महिला सशक्तीकरण के लिए इस अभियान को PM मोदी ने 2016 में शुरू किया. इस अभियान के तहत देश के 10 करोड़ परिवारों को इसका लाभ प्राप्त हुआ. उन्हें फ्री में रसोई गैस कनेक्शन मिले. प्रदेश में लगभग दो करोड़ लोग इस योजना से लाभान्वित हुए.
सीएम योगी ने कहा कि हम लोगों ने 2022 के चुनाव में वादा किया था कि फिर से सरकार बनने पर दीपावली और होली पर फ्री में सिलेंडर दिया जाएगा. मुझे प्रसन्नता है कि होली के पहले यह एक उपहार आप सबको मिल रहा है. होली के साथ रमजान भी है. दोनों लोग इसका लाभ पाएंगे.
पहले क्या होता था, कनेक्शन ही नहीं मिल पाता था. 20 से 30 हजार रुपये घूस देना पड़ता था. उसके बाद भी रसोई गैस नहीं मिलती थी. पर्व और त्योहारों के समय तो बड़ी किल्लत होती थी. उन्होंने कहा कि माताओं की आंखों को बचाने के लिए इस योजना की बड़ी भूमिका है. बिना किसी भेदभाव के कोई भी इस योजना का लाभ पा सकता है. प्रदेश भर के सभी लाभार्थियों को जिन्हें पैसा भेजा जा रहा है, उन्हें बधाई देता हूं. प्रदेश में 80 हजार राशन कोटे की दुकान है. पहले राशन नहीं मिलता था. अब सबको मिल रहा है.
उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि मोदी और योगी की सरकार बनती है तो वह गरीबों की सरकार होती है. जब सपा की सरकार बनती है तो सैफई में बॉलीवुड के कलाकारों को बुलाकर नाच देखते हैं. एक-एक गाड़ी में 10-10 बंदूक वाले घूम रहे थे. अब कोई नहीं घूमता. इस मौके पर वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना, खाद्य एवं रसद राज्यमंत्री सतीश शर्मा, महापौर सुषमा खर्कवाल समेत कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- क्रिजैक लिमिटेड को मिली IPO लाने के लिए SEBI की मंजूरी, जानें कितने हजार करोड़ रूपये का होगा इश्यू साइज
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ का कांगेर घाटी नेशनल पार्क बनेगा प्रदेश की पहला ‘वर्ल्ड हैरिटेज साइट’, UNESO ने इस सूची में किया शामिल
कमेंट