हाइलाइट्स
- PM मोदी को मॉरीशस का सर्वोच्च नागरिक सम्मान
- मॉरीशस के राष्ट्रपति धरम गोखूल ने दिया अवॉर्ड
- PM मोदी बोले- 140 करोड़ भारतीयों का सम्मान
मॉरिशस ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया है. पोर्ट लुइस में मॉरीशस के राष्ट्रपति धरम गोखूल ने पीएम मोदी को अपने देश का सर्वोच्च सम्मान ‘द ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार एंड की ऑफ़ द इंडियन ओशन’ से नवाजा. पीएम मोदी यह सम्मान पाने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री बन गए हैं.
#WATCH | पोर्ट लुइस: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मॉरीशस के राष्ट्रपति धरम गोखूल ने मॉरीशस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया।
(वीडियो – डीडी न्यूज़) pic.twitter.com/P1tFfcecGt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 12, 2025
बता दें पीएम मोदी को इससे पहले 20 देश अपने सर्वेच्च सम्मान से नवाज चुके हैं. इससे पहले मॉरीशस के प्रधानमंत्री रामगुलाम ने भारतीय समुदाय के एक कार्यक्रम में यह सम्मान पीएम मोदी को देने की घोषणा की थी.
सम्मान पाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मॉरीशस का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सिर्फ़ मेरा सम्मान नहीं है, यह 140 करोड़ भारतीयों का सम्मान है. यह भारत और मॉरीशस के बीच सदियों पुराने सांस्कृतिक और ऐतिहासिक संबंधों के प्रति श्रद्धांजलि है.
पीएम मोदी ने लिखा यह वैश्विक दक्षिण की साझा आशाओं और आकांक्षाओं का प्रतीक है. मैं इस पुरस्कार को पूरी विनम्रता और कृतज्ञता के साथ स्वीकार करता हूं. मैं इसे आपके पूर्वजों को समर्पित करता हूं जो सदियों पहले भारत से मॉरीशस आए थे.”
ये भी पढ़ें- संभल में होली वाले दिन निकाला जाएगा जुलूस, ढकी जाएंगी 10 मस्जिदें, पीस कमेटी की बैठक में बनी सहमति
कमेंट