हिंदूओं के बड़े त्योहार होली के दिन ही इस बार जुमे की नमाज भी अदा की गई, इस दौरान कट्टरपंथियों ने जमकर हिंसा फैलाई. देशभर से हिंसा और तनाव की ऐसी ही कई तस्वीरें सामने आई हैं. झारखंड के गिरिडीह में होली के दिन दो गुटों में किसी बात को लेकर तनाव हो गया, हिंसा और पथराव बाद उपद्रवियों ने दुकानों में आग लगा दी. प्रदेश के उन्नाव, शाहजहांपुर, मथुरा, जेवर, बिजनौर से भी ऐसी ही खबरें सामने आई हैं.
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में विश्व प्रसिद्ध लाट साहब के जुलूस पर उपद्रवियों ने जमकर पुलिस पर जूते चप्पल फेंके वहीं उन्नाव में भी फाग जुलूस में पथराव की खबर सामने आई है. इस घटना में 3 पुलिसकर्मी घायल हो गए, जिन्हें काबू करने के लिए पुलिस पर हुड़दंगियों पर पथराव करना पड़ा. इस बीच मथुरा में रंग लगाने पर हुए विवाद में 10 लोग घायल हो गए.
झारखंड के गिरिडीह में भी हिंसा
#WATCH | Giridih, Jharkhand: Dr Bimal, SP, says, ” In Ghorthamba OP constituency, an incident of clash between two communities has come to light. During Holi celebration, this incident took place…we are identifying the two communities, we are also identifying the people…once… https://t.co/Jqs1sKyNjU pic.twitter.com/DatUYzWnir
— ANI (@ANI) March 14, 2025
झारखंड के गिरिडीह से भी ऐसी ही खबरें सामने आई हैं जहां होली जुलूस में दो समुदायों में हिंसा हो गई. इसमें मुस्लिम कट्टरपंथियों ने होली जुलूस के रास्ते का विरोध किया और दोनों पक्षों में बहस शुरू हो गई. यह विरोध एकदम से हिंसा में बदल गया और पत्थरबाजी शुरू हो गई. गुस्साए लोगों ने रास्ता ब्लॉक करके गाड़ियों में आग लगा दी.
पंजाब में दो पक्षों में झड़प, 10 घायल
हिंसक झड़प की खबरें पंजाब से भी सामने आई हैं जहां दो समुदायों ने एक दूसरे पर जमकर ईंट, बोलतें और पत्थर चले. इसमें 10 लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है. इसमें एक पक्ष का कहना है कि पहले मस्जिद की तरफ से ईंटें फैंकी गई, वहीं दूसरे पक्ष ने तर्क दिया कि नमाज अदा करते वक्त जाते हुए लोगों पर पथराव किया गया.
पश्चिम बंगाल में इस जगह इंटरनेट बंद
पश्चिम बंगाल में भी कई जगहों पर कट्टरपंथियों ने रंग में भंग डालने की कोशिश की. बीजेपी के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने फोटोज शेयर करके नंदीग्राम के कई इलाकों में देवी-देवताओं की मूर्ति तोड़ने का आरोप लगाया है. वहीं बंगाल के वीरभूम में 17 मार्च तक सभी इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया गया है. प्रशासन की तरफ से तर्क दिया गया कि अफवाहों को रोकने के लिए इस कदम को उठाया गया है.
पहले भी होली पर हो चुकी हैं हिंसा
हालांकि ऐसी घटनाएं पहली बार नहीं हुई हैं इससे पहले भी इस्लामिक कट्टरपंथियों ने होली के जश्न को बिगाड़ने और माहौल को खराब करने की कई बार कोशिशें की हैं. पिछली होलियों पर भी खबरें देशभर में हुए ऐसे मामलों भरी रहीं.
UP होली पर लाशें बिछाने की धमकी
उत्तर प्रदेश के बरेली के बारादरी में हिंदू युवक को कुछ इस्लामिक कट्टरपंथियों ने धमकी दी थी कि यदि उन्होंने होली मनाई तो पूरी परिवार की लाशें बिछा दी जाएंगी.
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में सभी हिंदू छात्रों ने होली के लिए परमीशन मांगी तो प्रशासन ने ये कहकर मना कर दिया कि वो नियम नहीं बदलेंगे. जिसे होली मनानी है वो होस्टल में रहकर ही मनाएं.
पिछले साल 2024 में होली पर हिंदुओं को निशाना बनाने के लिए आगरा में मुस्लिम उपद्रवियों ने हिंदूओं पर पथराव किया था. बाद में पुलिस ने हरकत में आकर 50 अज्ञात व्यक्तियों पर हमला किया था.
साल 2023 में यूपी के मेरठ में चंदा वसूली के वक्त तनाव भड़कने से न केवल मुस्लिम समूह ने होलिका को लात मारी थी बल्कि बड़ी संख्या में हिंदूओं पर हमला किया था.
यूपी के ही दनकोर में मनीष शर्मा हत्याकांड काफी खबरों में रहा था. उसकी हत्या के आरोपी उसी के दोस्त राशिद और सलमान थे जिन्होंने मनीष को गुलाल खेलने के नाम पर बुलाया और मौत का घाट उतार दिया.
फैजान ने खोलते पानी से जलाया मासूम का चेहरा
मध्यप्रदेश के घाटाबिल्लोद गांव से होली वाले दिन हिंदू पिता और बेटी ने अपने पड़ोसी फैजान से पानी मांगा तो उसने खौलता पानी उडेल दिया. इससे छोटी लड़की का चेहरा बुरी तरह से जल गया.
नमाज में नहीं बज सकते गाने
इस तरह की सांप्रदायिक तनाव फैलाने वाली घटना तेलंगाना से भी सामने आई जब हिंदूओं पर मुस्लिम भीड़ ने धावा बोल दिया था. इसमें कहा गया था कि नमाज के समय गाने नहीं चल सकते है. इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाओं को निशाना बनाया गया था.
तेलंगाना में ही साल 2023 में होली का रंग बैरंग करने का प्रयास किया गया था. मारापल्ली गांव में शब्बीर नामक युवक ने रंग लगाने से नाराज होकर अपने ही दोस्त को पेट्रोल छिड़ककर आग के हवाले कर दिया था.
होली के दिन खूनी झड़प
राजस्थान के बीकानेर में 7 मार्च 2023 में कुचीलपुरा के दो मुस्लिम युवकों ने एक हिंदू पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई थीं, बाद में पुलिस कार्रवाही में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.
मस्जिद के सामने जुलूस निकाला तो खैर नहीं
साल 2023 में मुरादाबाद में मौलाना सदाकत हुसैन ने पीस कमेटी की बैठक के दौरान भड़काऊ बयान दिया था कि होली का जुलूस अगर मस्जिद के सामने से निकाला तो दंगा होगा. मामला भड़कता देखकर इस पर एक्शन लेते हुए भाषण रुकवा कर मौलवी का गिरफ्तार किया गया.
डीयू में होली पर रंग खेलने पर ही रोक
दिल्ली विश्वविद्यालय में साल 2023 में सर्कुलर जारी किया गया था कि अगर किसी ने कैंपस में रंग खैला तो उन पर एंटी रैगिंग, छेड़छाड़ और यौन उत्पीडन का केस दर्ज किया जाएगा. वहीं जामिया में भी हिंदू जो होली सेलिब्रेट कर रहे थे उन पर मुस्लिम कट्टरपंथियों ने हमला किया था.
पंजाब यूनीवर्सिटी में होली खेलने वालों पर हमला
पाकिस्तान में साल 2023 में पंजाब यूनीवर्सिटी में होली मनाने की परमीशन लेने के बाद भी इस्लामिक कट्टरपंथी संगठन – इस्लामी जमीयत तुलबा ने कैंपस में पहुंचकर रंग खेलने से रोका और हमला किया.
होली मनाते हिंदूओं पर टूटी भीड़
बिहार के बेगूसराय से भी ऐसी ही घटना सामने आई थी 2022 में मुस्लिमों की भीड़ ने होली मनाते हिंदूओं पर हमला बोला था. इसमें धारधार हथियार, लाठी-डंडों का प्रयोग हुआ था जिसमें 20 से ज्यादा लोग घायल हुए थे.
यूपी के संभल में भी मुस्लिम भीड़ ने मस्जिद पर रंग लगाने का आरोप मड़कर होली के रंग में भंग डालने की कोशिश की थी. इस दौरान जमकर पत्थरबाजी हुई थी.
बांग्लादेश में इस्कॉन पर नफरत का हमला
केवल भारत ही नहीं बल्कि पड़ोसी देश बांग्लादेश के ढाका में इस्कॉन के राधाकांत मंदिर पर छोटी होली से पहले साल 2022 में इस्लामिक उपद्रवियों ने भीड़ में घुसकर हमला किया था. इस दौरान श्रद्धालुओं को निशाना बनाने के साथ मंदिर में भी बड़े पैमाने पर तोड़फोड़ की गई थी.
यह भी पढ़ें – मारा गया इस्लामिक स्टेट कमांडर अबू खदीजा, दुनिया के सबसे खतरनाक आतंकियों में था शामिल
यह भी पढ़ें – भाषा विवाद करने वालों को पवन कल्याण ने लताड़ा, बोले- हिन्दी का विरोध भी और फिल्में डब कर फायदा भी
कमेंट