Grenade Attack on Amritsar Temple: अमृतसर के खंडवाला में ठाकुरद्वारा मंदिर में शुक्रवार देर रात को दो बाइक सवारों ने ग्रेनेड विस्फोटक फेंका. इस मामले पर अब जांच का दबाव बनाया जा रहा है. वहां मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने संदिग्ध वस्तु को फेंकते देखा. यह पूरी घटना सीसीटीवी में भी कैद हुई. इस हमले में आईएसआई लेकर पुलिस कमिश्नर ने बड़े खुलासे किए हैं.
अमृतसर के ठाकुरद्वारा मंदिर पर हुआ ग्रेनेड हमला, सीसीटीवी में कैद हुई घटना… pic.twitter.com/1aP2U1k5yM
— RAJIEV (राजीव) (@mishrarajiv08) March 15, 2025
बता दें कि अमृतसर के जीपीएस भुल्लर ने इस विस्फोट के पीछे पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आएसआई का हाथ होने की बात कही है. उन्होंने बताया कि पुलिस को सुबह 2 बजे इसकी सूचना मिली है. हमले की लोकेशन से पुलिस को सीसीटीवी फुटेज मिली है जिसकी जांच की जा रही है इसके अलावा वहां मौजूद लोगों के भी बयान नोट किए गए.
बता दें कि पंजाब में दंगे भड़काने की भावना से लगातार आईएसआई एक्टिव रहती है जिससे इस हमले को भी जोड़कर देखा जा रहा है. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने पंजाब के अमृतसर में एक मंदिर पर ग्रेनेड हमले की कड़ी निंदा की है. उन्होंने पंजाब में कानून व्यवस्था को बिगाड़ने वाली ताकतों को बेनकाब करने के लिए इस पूरे मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग की है.
चुघ ने क्षेत्र में बार-बार हो रहे ग्रेनेड हमलों पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि भगवंत मान के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी की सरकार राज्य में विघटनकारी तत्वों को रोकने में पूरी तरह विफल रही है. पहले इस तरह के हमले पुलिस थानों पर होते थे, लेकिन अब मंदिर निशाने पर है. यह गंभीर मामला है.
उल्लेखनीय है कि अमृतसर जिले के खंडवाला इलाके के ठाकुरद्वारा मंदिर पर बाइक सवार दो अज्ञात युवकों ने ग्रेनेड से हमला कर दिया. यह घटना मंदिर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है.
यह भी पढ़ें – “उन्हें असम तक ही सीमित किया गया…” लाचित बरफुकन पुलिस एकेडमी के उद्घाटन के दौरान बोले अमित शाह
यह भी पढ़ें – “अपने गिरेबान में झांके पाकिस्तान”, UNO में ट्रेन हाईजैक के आरोपों पर भारत ने लगाई लताड़
कमेंट