नई दिल्ली: कर्नाटक सरकार द्वारा मुस्लिम ठेकेदारों के लिए चार प्रतिशत आरक्षण को मंजूरी दी है. यह प्रस्ताव कैबीनेट में आज पास हो गया. इस पर भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस पर निशाना साधाते हुए मुस्लिम तुष्टिकरण का आरोप लगाया है.
शनिवार को भाजपा मुख्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कर्नाटक में मुस्लिम ठेकेदारों को आरक्षण देने के पीछे राहुल गांधी की सोच है.
वे कई बार हारने के बाद भी सबक नहीं सीख रहे हैं. कर्नाटक में यह आरक्षण राहुल गांधी के संरक्षण में दिया गया है. सिद्धारमैया के पास खुद यह घोषणा करने का साहस या राजनीतिक बल नहीं है. कांग्रेस तुष्टिकरण और वोटबैंक की राजनीति में जो नए मानक स्थापित कर रही है, वे राष्ट्र के लिए हानिकारक हैं.
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि धर्म के आधार पर आरक्षण असंवैधानिक है. कई अदालतों के फैसले का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि धर्म के आधार पर आरक्षण को कोर्ट ने भी असंवैधानिक करार दिया है.
रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी को आड़े हाथों लेते हुए उनके बार-बार वियतनाम दौरे पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी फिर से वियतनाम चले गए हैं. अभी कुछ ही दिनों पहले वे वियतनाम गए थे. उन्होंने इस साल अब तक 22 दिन वियतनाम में बिताए. इतना समय तो उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र में भी नहीं बिताए. विपक्ष के नेता होने के नाते देश जानना चाहता है कि एकाएक वियतनाम से इतना क्यों प्यार हो गया. विपक्ष के नेता को इसका कारण बताना चाहिए.
भाजपा नेता अमित मालवीय ने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस सरकार का पूरा ध्यान सिर्फ दो चीजों पर केंद्रित है- भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण की राजनीति. भारत का संविधान धर्म के आधार पर योजनाओं को लागू करने या लाभ प्रदान करने का समर्थन नहीं करता है. कर्नाटक में कांग्रेस सरकार द्वारा एक विशेष धार्मिक समुदाय के पक्ष में लिए जा रहे फैसले पूरी तरह से असंवैधानिक हैं, कांग्रेस नई मुस्लिम लीग है.
हिन्दुस्थान समाचार
कमेंट