भारत के खिलाफ आंतकवादी गतिविधियों में शामिल लश्कर-ए-तैयबा का मोस्ट वांटेड आतंकी अबू कताल पाकिस्तान के पंजाब जिले में मारा गया है. बताया जा रहा है कि अनजान हमलावरों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी.
बता दें कि आतंकी कताल 26/11 मुंबई हमलों के मुख्य साजिशकर्ता हाफिज सईद का बेहद करीबी था. इसने जम्मू-कश्मीर में कई आतंकी हमलों की साजिश रची थी. 9 जून 2024 को जब प्रदेश के रियासी जिले में तीर्थयात्रियों की बस पर जो आतंकी हमला हुआ था. इसमे हमले में 10 लोगों की जान चली गई थी. उसमें भी अबू कताल का नाम भी शामिल था.
वहीं सोशल मीडिया पर आतंकी हाफिज सईद के मारे जाने की खबरें तेजी से वायरल हो रही है. कई यूजर्स अबू कताल के साथ हाफिज सईद के मौत का दावा कर रहे हैं. हालांकि इन दावों का खंडन कर दिया गया है.
ऐसा पहली बार नहीं है जब भारत की जमीन को दहलाने वाले आतंकवादी की मौत पाकिस्तान में हुई है. इससे पहले भी अज्ञात बंदूकधारियों ने ऐसे आतंकवादियों को मौत के घाट उतारा है. ऐसे ही आतंकियों के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं.
(1) दाऊद मलिक
वांछित आतंकवादी मौलाना मसूद अजहर का करीबी सहयोगी, दाऊद मलिक भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल था. उसे उत्तरी वजीरिस्तान में अज्ञात बंदूकधारियों ने गोली मार दी थी. मलिक लश्कर-ए-जब्बार संगठन का एक प्रमुख सदस्य था और भारत के सबसे वांछित आतंकवादियों में से एक अजहर के साथ उसका घनिष्ठ संबंध था.
(2) शाहिद लतीफ
जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा आतंकवादी लतीफ, भारतीय सुरक्षा एजेंसियों की मोस्ट वांटेड सूची में था. उसने साल 2016 के पठानकोट आतंकी हमलों का मास्टरमाइंड था, जिसके परिणामस्वरूप 7 सुरक्षाकर्मी मारे गए थे. उसे पाकिस्तान के सियालकोट में अज्ञात बंदूकधारियों ने मार गिराया था.
(3) जियाउर रहमान
लश्कर-ए-तैयबा का सदस्य रहमान भारत के खिलाफ युवाओं को कट्टरपंथी बनाने में शामिल था. 29 सितंबर 2023 को कराची में मोटरसाइकिल सवार अज्ञात हमलावरों ने उसे गोली मार दी.
(4) सुखदूल सिंह
खालिस्तानी आतंकवादी सिंह को सुखा दुनेके के नाम से भी जाना जाता था, वह कनाडा में कुख्यात गैंगस्टर और खालिस्तानी आतंकवादी अर्शदीप सिंह से जुड़ा था. कनाडा के विन्निपेग में 21 सितंबर 2023 को उसकी हत्या कर दी गई.
(5) अबू कासिम कश्मीरी
जम्मू से रियाज अहमद के नाम से भी जाना जाने वाला, वह राजौरी में ढांगरी हमले के पीछे मुख्य व्यक्ति था. उसे 8 सितंबर 2023 को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में अज्ञात बंदूकधारियों ने मार डाला था.
(6) हरदीप सिंह निज्जर
खालिस्तान टाइगर फ़ोर्स के प्रमुख और गुरु नानक सिख गुरुद्वारा साहिब के प्रमुख निज्जर की ब्रिटिश कोलंबिया के सरे में गुरुद्वारा परिसर में 19 जून 2023 को हत्या कर दी गई. विभिन्न आतंकवादी गतिविधियों में शामिल होने के कारण भारत में उसका एक बड़ा आपराधिक रिकॉर्ड था.
(7) परमजीत सिंह पंजवार
खालिस्तान कमांडो फोर्स के प्रमुख, जिन्हें मलिक सरदार सिंह के नाम से भी जाना जाता है, की पाकिस्तान के लाहौर में उनके घर के पास 6 मई 2023 को हत्या कर दी गई. वह भारत की मोस्ट वांटेड सूची में था और खालिस्तान कमांडो फोर्स (KCF) का एक प्रमुख नेता था.
(8) सैयद नूर शालोबर
कश्मीर घाटी में आतंकवादियों की भर्ती करने और पाकिस्तानी सेना और ISI के साथ सहयोग करने के लिए कुख्यात शालोबर की पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा क्षेत्र में हत्या कर दी गई.
(9) बशीर अहमद पीर
हिजबुल मुजाहिदीन के शीर्ष कमांडर पीर को इम्तियाज आलम के नाम से भी जाना जाता है, उनकी पाकिस्तान के रावलपिंडी में हत्या कर दी गई. वह 15 साल से अधिक समय से पाकिस्तान में रह रहा था और कश्मीर घाटी में आतंकवादी गतिविधियों में उसकी अहम भूमिका थी.
(10) सैयद खालिद रजा
अल-बद्र मुजाहिदीन के पूर्व कमांडर रजा को27 फरवरी 2023 को कराची में मार गिराया गया. उसके हिजबुल मुजाहिदीन के प्रमुख सैयद सलाहुद्दीन से करीबी संबंध थे और वह जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा क्षेत्र में आतंकवादियों की घुसपैठ कराने में खास तौर पर शामिल था.
(11) रिपुदमन सिंह मलिक
खालिस्तानी आतंकवादी संगठन बब्बर खालसा से जुड़े मलिक की कनाडा के सरे में 14 जुलाई 2022 को गोली मारकर हत्या कर दी गई. उस पर पहले 1985 में एयर इंडिया के विमान में बम विस्फोट से जुड़े आरोप लगे थे.
ये भी पढ़ें- मुंबई इंडियंस ने जीता ‘WPL 2025’ का खिताब, दिल्ली कैपिटल्स को 8 रनों से दी मात
कमेंट