नौकरी देने के बदले जमीन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ा एक्शन लेते हुए आरजेडी प्रमुख लालू यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बेटे तेजप्रताप यादव को पूछताछ के लिए समन किया है. ईडी ने उन्हें पटना जोनल ऑफिस में पेश होने के लिए कहा है. बता दें कि तेज प्रताप और राबड़ी देवी को आज बुलाया गया है वहीं लालू यादव को कल यानि बुधवार को पेश होने के लिए कहा गया है.
क्या है लैंड फोर जॉब स्कैम, जानें?
बता दें कि यह मामला बिहार में 2004-2009 के बीच ग्रुप डी नियुक्तियों से जुड़ा हुआ है. इस दौरान पश्चिम-मध्य रेलवे, जबलपुर जोन में ग्रुप-D पदों पर नियुक्तियों से जुड़ा है. आरोप ये है कि तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव के कार्यकाल में उम्मीदवारों से जमीन ले ली गई और बदले में नौकरी दी गई थी.
CBI ने 18 मई 2022 को लालू, रबड़ी, उनकी बेटियों और कुछ अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. अब तक 30 आरोपियों के खिलाफ अभियोजना की मंजूरी मिल चुकी है.
क्या हैं आरोप?
रेलवे में नौकरी पाने वाले उम्मीदवारों ने अपनी जमीन लालू यादव के परिवार और उनकी कंपनी एके इंफोसिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड को ट्रांसफर कर दी. यह घोटाला भारतीय रेलवे के विभिन्न जोनों में ग्रुप-D की भर्तियों से जुड़ा है. अब ईडी नए सबूतों के आधार पर कार्रवाई की तैयारी में है.
कमेंट