महाराष्ट्र में नागपुर हिंसा में औरंगजेब की कब्र को लेकर छिड़े विवाद को लेकर हिंसा भड़की. इसमें पुलिस समेत कई लोग घायल हुए हैं जिनका इलाज अस्पताल में जारी है. इस हिंसा में बड़े पैमाने पर संपत्ति का नुकसान हुआ है. इस पर सोशल मीडिया पर एक हिंदू पीड़ित युवक का बयान जमकर वायरल हो रहा है जिसमें वो अपना दुख-दर्द सुना रहा है.
हिंदू पीड़ित युवक ने बताई आपबीती
Not a single shop belonging to Muslims was touched but our shops were destroyed. We used to live with “Bhaichara”, and yet this happened – A Hindu victim of #NagpurViolence
It clearly means it was planned in advance, and they’d marked their targets beforehand as well. pic.twitter.com/FY8ZtPYS6W
— Mr Sinha (@MrSinha_) March 19, 2025
हाल ही में सोशल मीडिया पर नागपुर हिंसा से जुड़ा एक बयान जमकर वायरल हो रहा है. इस बयान में एक हिंदू पीड़ित अपनी पीड़ा सुना रहा है. इमोशनल करने वाले इस वीडियो में व्यक्ति बोल रहा है कि हम सब तो वहां भाईचारे के साथ रह रहे थे. बस और गाड़ियां तोड़ने की क्या जरूरत थी, दूसरी तरफ मुसलमानों की दुकानें हैं वहां एक भी कांच नहीं टूटा है.
आगे वीडियो में हिंदू व्यक्ति ने कहा कि हम हिंदू ये इसलिए हमारे साथ ऐसा हो रहा है. हम तो वहां पैसे कमाने के लिए बैठे थे न…और यहां बात पैसों की नहीं है इज्जत की है. मैरे पूरे रेस्टोरेंट को तोड़ दिया है, लाइटे सारी बेकार कर दी गई हैं. ऐसा कब तक चलेगा?
क्या है मामला?
उल्लेखनीय है कि बीते सोमवार को नागपुर में हिंसा हुई थी, जहां मुस्लिम कट्टरपंथियों ने बड़े पैमाने पर तोड़फोड़ की थी. पुलिस ने एफआईआर दर्ज करके 51 आरोपियों को नामजद किया है. 3 पुलिस कर्मी घायल हुए थे. वहीं अब 10 उपद्रव फैलाने वालों की तलाश भी की जा रही है. वहीं कई नागपुर के कई इलाकों में कर्फ्यू जारी है इसे खोलने को लेकर जल्द ही फैसला लिया जा रहा है.
कमेंट