जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा (IB) पर भारतीय सुरक्षाबलों ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को पकड़ा है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, यह घुसपैठिया पाकिस्तान के गफूराबाद, तहसील चिनियट का निवासी है.
हीरानगर सेक्टर में बुधवार रात को सुरक्षाबलों ने संदिग्ध गतिविधि दिखने पर चेतावनी फायरिंग की और घुसपैठिए को हिरासत में लिया. इस बीच, किश्तवाड़ में भी घुसपैठ की आशंका के कार सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन जारी है.
आपको बता दें कि दो दिन पहले राजस्थान के श्रीगंगानगर में भी एक पाकिस्तानी महिला अमैरा (30) को गिरफ्तार किया गया था. सुरक्षा एजेंसियां इस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही हैं
कमेंट