भारतीय क्रिकेट टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा का तलाक कानूनी रूप से संपन्न हो गया है. बॉम्बे हाई कोर्ट के निर्देश पर बांद्रा फैमिली कोर्ट ने गुरुवार को इस संबंध में फैसला सुनाया. चहल के वकील नितिन कुमार गुप्ता ने इसकी पुष्टि की है.
चहल और धनश्री ने दिसंबर 2020 में शादी की थी, लेकिन जून 2022 से दोनों अलग रह रहे थे. उन्होंने आपसी सहमति से संयुक्त तलाक की याचिका दायर की थी, जिसमें छह महीने की अनिवार्य कूलिंग-ऑफ अवधि से छूट की मांग की गई थी.
रिपोर्ट्स के अनुसार, चहल धनश्री वर्मा को 4.75 करोड़ रुपये की एलिमनी देंगे, जिसमें से 2.37 करोड़ रुपये पहले ही ट्रांसफर किए जा चुके हैं.
कमेंट