अहमदाबाद: गुजरात के अहमदाबाद के वटवा के समीप बुलेट ट्रेन साइट पर रविवार रात विशालकाय क्रेन गिर गई. इस हादसे में दो लोग घायल हो गए. दिल्ली-मुंबई मुख्य लाइन के पास हुए हादसे के कारण 25 ट्रेनों को रद्द करना पड़ा. क्रेन गिरने से गेरतपुर-वटवा सेक्शन में रेलवे ट्रैफिक प्रभावित हो गया है. बड़ी संख्या में ट्रेनों के रूट भी डाइवर्ट करने पड़े. हादसे की जानकारी मिलते ही नेशनल हाई-स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NHSRCL) के अधिकारी, पुलिस, फायर ब्रिगेड समेत रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे गए.
एनएचएसआरसीएल की प्रवक्ता सुषमा गौर ने बताया कि वटवा में वायडक्ट के काम में इस्तेमाल होने वाले सेगमेंट लान्चिंग गेन्ट्री में से कंक्रीट गर्डर लान्चिंग पूरा करने के बाद उसे वापस हटाया जा रहा था. तभी यह हादसा हुआ.
अहमदाबाद-मुंबई ट्रेन के बीच परिचालन प्रभावित
इस हादसे का असर अहमदाबाद-मुंबई के बीच ट्रेन परिचालन पर पड़ा है. वडोदरा से अहमदाबाद की ओर जाने वाली सयाजीनगरी, एकतानगर-अहमदाबाद समेत 10 ट्रेनों को रात ही विभिन्न स्टेशनों पर रोक दिया गया. अपलाइन को चालू रखा गया है. डाउन लाइन को बंद कर दिया गया है. इससे मुंबई की ओर आवाजाही करने वाली ट्रेनों के परिचालन पर असर हुआ है. अहमदाबाद-वडोदरा-मुंबई के बीच 25 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया. पांच अन्य ट्रेनों का समय बदला गया है. छह ट्रेनों का रूट बदला गया है. वडोदरा में यात्रियों की सहूलियत के लिए हेल्पलाइन नंबर शुरू किया गया है.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- Chahal Dhanashree Divorce: युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का हुआ तलाक, बांद्रा फैमिली कोर्ट ने सुनाया फैसला
कमेंट