स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा पर मुंबई के खार थाने में FIR दर्ज की गई. रविवार को कामरा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें वह डिप्टी सीएम शिंदे का मजाक उड़ाते हुए गाना गा रहे हैं. कामरा पर अशांति फैलाने और मानहानि की धाराओं में केस दर्ज किया गया है. दूसरी तरफ होटल द यूनीकॉन्टिनेंटल में तोड़फोड़ करने पर 40 शिवसैनिकों पर भी FIR हुई है.
कॉमेडियन कुणाल कामरा द्वारा महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को लेकर दिए गए बयान के बाद सियासत गरमा गई है. महाराष्ट्र से दिल्ली तक इस मुद्दे पर हलचल मची हुई है. इसी विवाद के बीच सीएम देवेंद्र फडणवीस ने बयान दिया है. उन्होंने शिंदे का अपमान करने पर कुणाल कामरा को जमकर लताड़ लगाई है.
फडणवीस ने कहा कि ‘स्टैंडअप कॉमेडियन कामरा ने जिस तरह से शिंदे का अपमान करने की कोशिश की, वह गलत है. हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे. जनता ने 2024 के विधानसभा चुनाव में हमें वोट दिया है और हमारा समर्थन किया है. जो देशद्रोही थे, लोगों ने उन्हें घर भेज दिया. सीएम ने कहा कि बालासाहेब के जनादेश और विचारधारा का अपमान करने वाले लोगों को जनता ने उनकी जगह दिखा दी है.’
सीएम फडणवीस ने कहा कि ‘हास्य से कोई समस्या नहीं है, लेकिन बड़े नेताओं को बदनाम करने और उनका अपमान करने का तरीका बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. कोई हम पर हास्य कर सकता है, लेकिन अपमानजनक बयान देना बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. कामरा को माफी मांगनी चाहिए.’
देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि ‘कामरा अपने एक्स पोस्ट में जिस संविधान की किताब का इस्तेमाल कर रहे हैं, वही राहुल गांधी भी दिखा रहे हैं. दोनों ने संविधान नहीं पढ़ा है. कोई दूसरों की स्वतंत्रता और विचारधारा का अतिक्रमण नहीं कर सकता. इसे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के रूप में उचित नहीं ठहराया जा सकता.’
जानें क्या है पूरा मामला?
दअसल, कुणाल कामरा ने अपने कॉमेडी के दौरान डिप्टी सीएम शिंदे को लेकर एक अभद्र गाना गया. दिल तो पागल है गाने की तर्ज पर गाए गाने में उन्होंने शिंदे पर तंज कसा और उन्हें गद्दार, दल-बदलू और फडणवीस की गोद में बैठने वाला तक बता दिया. इतना ही नहीं शिंदे के लुक और उनके ऑटो रिक्शा चलाने और ठाणे में रहने पर भी टिप्पणी की गई है.
इस गाने की सोशल मीडिया पर वायरल हो जाने के बाद नाराज शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने कामरा के खार स्थित ऑफिस में तोड़फोड़ की. इसको लेकर सोशल मीडिया पर बहस तेज हो गई है. कोई इसे अभिव्यक्ति की आजादी पर हमला बता रहे हैं. तो कुछ का कहना है कि कॉमेडी एक लिमिट में की जानी चाहिए.
ये भी पढ़ें- पिछले 8 सालों में देश का ग्रोथ इंजन बनकर उभरा है उत्तर प्रदेश: CM योगी आदित्यनाथ
कमेंट