स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को लेकर अभद्र टिप्पणी कर दी. जिसको लेकर महाराष्ट्र की सियासत में भूचाल आया हुआ है. दरअसल, रविवार को सोशल मीडिया पर कुणाल कामरा का एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें वह सीएम शिंदे का मजाक उड़ाते हुआ गाना गाते नजर आ रहे हैं.
कामरा ने बॉलीवुड की फिल्म ‘दिल तो पागल है’ के गीत गाया है. गाने की शुरूआत में ही डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे के लुक को लेकर तंज कसा फिर उनके शिवसेना से बगावत करने वाले और गुवाहाटी जाने की बात तक पर कमेंट करा है. वहीं कामरा ने शिंदे के ऑटो रिक्शा चलाने और ठाणे में रहने का भी जिक्र किया है. उसने शिंदे को गद्दार, दलबदलू और फडणवीस की गोद में बैठने वाला बताया है.
इसके बाद नाराज शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने कमारा के खार स्थित ऑफिस पर हमला बोल दिया और जमकर तोड़फोड़ की. पुलिस ने कामरा और तोड़फोड़ करने वाले 40 से ज्यादा शिवसैनिकों पर एफआईआर दर्ज कर ली है. शिवसेना कार्यकर्ताओं की इस तोड़-फोड़ के बाद कुणाल कामरा ने एक नई पोस्ट की. कामरा ने एक तस्वीर पोस्ट की. उसमें वे हाथ में संविधान की एक प्रति लिए हुए हैं.
सोशल मीडिया पर अब इस मुद्दे पर जमकर बहस हो रही है. कोई इसे अभिव्यक्ति की आजादी पर हमला बता रहा है और कह रहा है इस कॉमेडी एक सीमा में की जानी चाहिए. वहीं दूसरी पक्ष इसे फ्रीडम ऑफ स्पीच की दुहाई दे रहा है.
ऐसा पहली बार नहीं है जब अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर दुरूपयोग किया गया है. इस मौलिक अधिकार की आड़ में पहले भी कई लोग ऐसे बयान दे दिए जो किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किए जा सकते हैं.
रणवीर इलाहाबादिया
इससे पहले कॉमेडियन समय रैना के कॉमेडी शो इंडियाज गॉट लेटेंट में यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया ने पेरेंट्स को लेकर भद्दा मजाक किया था और एक कंटेस्टेंट से उसके पेरेंट्स की सेक्स लाइफ पर विवादित सवाल पूछा था. यह क्लिप सोशल मिडिया पर खूब वायरल हुआ और इलाहाबादिया पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा था. सभी ने इलाहाबादिया के इस बयान की आलोचना की थी. जिसके बाद उसपर एफआईआर भी दर्ज की गई थी. रणवीर इलाहाबादिया ने फिर अपने बयान को लेकर माफी मांगी थी.
वीर दास
कॉमेडियन वीर दास की ‘दो भारत’ कविता पर विवाद हुआ था, जिसमें उन्होंने भारत की दोहरी सच्चाई को दिखाया था. इससे कुछ लोग सहमत हुए थे, तो कुछ ने इसकी आलोचना की थी.
मुनव्वर फारूकी
मुनव्वर फारूकी ने भी एक शो के दौरान हिंदू देवी-देवताओं के बारे में आपत्तिजनक चुटकुले बनाए थे. जिसके बाद उनकी खूब आलोचना हुई और उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया गया था.
तन्मय भट्ट
तन्मय भट्ट AIB के को-फाउंडर थे. उन्होंने एक वीडियो में कई भारतीय दिग्गजों की नकल की थी, जिसे कई लोगों ने अपमानजनक पाया. ऐसे में उन्हें उनके पॉलिटिकल ह्यूमर के लिए भी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था.
बता दें अनुच्छेद 19 के तहत भारतीय नागरिकों को अभिव्यक्ति की आजादी यानी कि बोलने की स्वतंत्रता दी गई है. इसका मतलब है कि एक भारतीय नागरिक लिखकर, बोलकर, छापकर, इशारे सा या किसी भी तरीके से अपने विचारों को व्यक्त कर सकता है. लेकिन, अनुच्छेद 19 (2) में उन परिस्थितियों के बारे में भी बताया गया है जब बोलने की आजादी को प्रतिबंधित किया गया है.
ये भी पढ़ें- शिंदे को लेकर दिए कुणाल कामरा के बयान पर गरमाई सियासत, CM फडणवीस ने लगाई लताड़
ये भी पढ़ें- पिछले 8 सालों में देश का ग्रोथ इंजन बनकर उभरा है उत्तर प्रदेश: CM योगी आदित्यनाथ
कमेंट