दिल्ली विधानसभा बजट सत्र के पहले दिन मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दिल्ली परिवहन निगम से संबंधित सीएजी की रिपोर्ट सदन में पेश की. सीएजी रिपोर्ट में डीटीसी को वर्ष 2021-22 में 8,433 करोड़ रुपये का घाटा उजागर हुआ है. 2015-16 में घाटा 3411.10 करोड़ रुपये था. इस तरह इस अवधि में डीटीसी का घाटा दोगुने से भी ज्यादा बढ़ गया. इसके अलावा सीएजी रिपोर्ट में 2015 से 2023 की अवधि के दौरान डीटीसी के बेड़े में कमी दिखाई गई है. 2015-16 में डीटीसी के बेड़े में 4344 बसें थी, जो 2022-23 में घटकर 3937 रह गईं.
बीजेपी ने AAP पर साधा निशाना
दिल्ली सरकार के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि सीएजी रिपोर्ट से स्पष्ट हो गया है कि आम आदमी पार्टी ने डीटीसी को भी लूटने का काम किया है. डीटीसी को करीब 850 रूट पर चलाना था लेकिन वह सिर्फ 400 रूट पर ही चल रही है. इसलिए केजरीवाल और उनके भ्रष्ट नेता सीएजी रिपोर्ट से डरे हुए थे. आप नेता ये नहीं चाहते थे कि सीएजी रिपोर्ट विधानसभा में पेश की जाए.
ये भी पढ़ें- सांसदों की सैलरी में 24% की बढ़ोत्तरी, पेंशन और भत्ते में भी इजाफा, जानें अब हर महीने कितना मिलेगा वेतन
कमेंट