दिल्ली विधानसभा में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने वित्त वर्ष 2025-26 का बजट पेश किया. राजधानी में लंबे समय बाद सरकार बनाने के बाद बीजेपी सरकार का यह पहला बजट है. इस बार 1 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया गया है. इससे पहले 2023-24 में दिल्ली का बजट 78800 करोड़ रुपये का था जो 2024-25 में घटकर 7600 करोड़ रुपये का रह गया. लेकिन इस बार नई सरकार ने 1 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया है. बजट में इंफ्रास्टक्चर डेवलपमेंट, शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण और प्रदूषण नियंत्रण जैसे प्रमुख मुद्दों पर ध्यान दिया गया है. बता दें बजट से पहले रेखा सरकार ने ईमेल और व्हाट्सऐप के जरिए 10 हजार से ज्यादा सुझाव मांगे थे.
रेखा सरकार के बजट की 10 बड़ी बातें
1. महिला सम्मान योजना- सरकार ने अपनी महत्वकांशी योजना महिला समृद्धि योजना के लिए 5100 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है. बता दें विधानसभा चुनाव के समय बीजेपी ने गरीब महिलाओं को सलाना 2500 रुपये देने का प्रावधान किया था.
2. इसके साथ ही पीएम जन आरोग्य योजना के लिए 2,144 करोड़ रुपये का आवंटन भी बजट में किया गया है. इस योजना में दिल्ली के पात्र लोगों को 10 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा मिलेगा. जिसमें 5 लाख रूप मोदी सरकार और 5 लाख रुपये रेखा सरकार देगी.
3. जल आपूर्ति और स्वच्छता के लिए बजट में 9 हजार करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है. सीएम रेखा गुप्ता ने राजधानी के पूरे सीवर सिस्टम को अपग्रेड करने की बात कही. वहीं दिल्ली में नई पानी की पाइपलाइन बिछाने का वादा किया. सीएम ने दिल्ली के लोगों को शुद्ध पेयजल की सुविधा देने की बात भी कही.
4. सीएम रेखा गुप्ता ने दिल्ली के लिए नई औद्योगिक नीति पेश करने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकांर नई औद्योगिक नीति के साथ नई वेयरहाउस पॉलिसी भी लेकर आएगी. वहीं सीएम ने राजधानी में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के आयोजन की भी घोषणा की.
5. विधायक फंड के लिए 350 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि सभी विधायकों को काम करने के लिए पूरा फंड मिलेगा.
6. बजट में जेजे कॉलोनी के विकास के लिए 696 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं. सीएम रेखा गुप्ता ने केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा कि ‘पिछली सरकार के मुख्यमंत्री ने अपने लिए शीश महल बनवाया, उसमें लाखों रुपये का टॉयलेट सीट लगवाया. हम झुग्गी वालों के लिए शौचालय बनाएंगे. लेकिन हमारी सरकार झुग्गियों का विकास करेगी. वहां पानी और सड़क पहुंचाएगी.’
7. प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए 20 करोड़ रुपये का प्रवाधान किया गया है. वहीं सरकार 100 जगहों पर अटल कैंटीन खोलने खोलेगी इसके लिए बजट में 100 करोड़ रुपयेआवंटित किए गए है.
8. राजधानी में महिलाओं की सुरक्षा के लिए 50 हजार अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. वहीं दिल्ली के ट्रांसपोर्ट और इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट और एनसीआर के साथ कनेक्टिविटी बूस्ट करने के लिए 1 हजार करोड़ रुपये खर्त किए जाएंगे.सीएम ने कहा कि फ्लाईओवर के लिए 3843 करोड़ का प्रावधान किया गया है.
9. यमुना की सफाई के लिए 500 करोड़ रुपये आवंटित किए गए. सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि इस बार टैंकरों में GPS लगाए जाएंगे और वो सभी एप से जुड़े होंगे, जिससे RWA ट्रेक कर पाएंगी. दिल्ली में पानी की चोरी रोकने के लिए इंटेलिजेंट मीटर लगेंगे, इसके लिए 150 करोड़ खर्च किया जाएगा.
10. सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि 10 से 11वीं कक्षा में जाने वाले 1200 बच्चों को साढ़े 7 करोड़ की लागत से लैपटॉप दिया जाएगा, नींव प्रोजेक्ट के लिए 20 करोड़, तकनीकी शिक्षा के लिए 618 करोड़ रुपए, नरेला में एजुकेशन हब बनाने के लिए 500 करोड़ रुपए और ITI के लिए 20 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा-बीजापुर सीमा पर सुरक्षाबल और नक्सलियों में मुठभेड़, अब तक 3 नक्सली ढेर
कमेंट