यूपी के अयोध्या में 6 अप्रैल यानि रामनवमी के दिन भगवान रामलला का सूर्य तिलक होगा. करीब 4 मिनट तक सूर्य की किरणें रामलला के ललाट पर विराजमान रहेंगी. मंदिर ट्रस्ट ने बताया कि इसकी प्लानिंग 20 साल के लिए दी जा रही है. बता दें पिछले रामनवमी के दिन रामलला का पहला सूर्य तिलक किया था.
सूर्य तिलक के लिए IIT रुडकी सेंट्रल बिल्डिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट ने ऑप्टो मैकेनिकल सिस्टम तैयार किया है. इसके लिए अष्टधातु के 20 पाइप से 65 फीट लंबा सिस्टम लगाया गया है. 4 लैंस और 4 मिरर के जरिए गर्भ गृह तक रामलला के मस्तक पर किरणें पहुंचाई जाएगी. बता दें राम मंदिर का शिखर भी बनकर तैयार होने वाली है. मंदिर की पहली मंजिल पर राम दरबार की स्थापना 15 मई तक हो जाएगी.
ये भी पढ़ें- झारखंड: हजारीबाग में रामनवमी के मंगला जुलूस के दौरान पथराव, पुलिस ने लाठीचार्ज के बाद की हवाई फायरिंग
कमेंट