EPFO के मेंबर्स के लिए खुशखबरी वाली खबर है. अब कर्मचारी यूपीआई और एटीएम के माध्यम से अपने PF का पैसा निकाल सकेंगे. श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की सचिव सुमिता डावरा ने यह जानकारी दी है. इस सुविधा की शुरुआत इस साल मई के आखिरी या जून के महीने में हो सकती है.
डावरा के अनुसार, इसके लिए ईपीएफओ कर्मचारियों को डेबिट कार्ड की तरह ही EPFO विड्रॉल कार्ड दिया जाएगा. इससे वे ATM से पैसे निकाल सकेंगे. और यूपीआई के जरिए यूजर्स अपना PF बैलेंस भी चेक कर सकेंगे. बता दें अभी तो कर्मचारियों को पीएफ निकालने के लिए ऑनलाइन क्लेम के प्रोसेस में 2 सप्ताह का समय लगता है.
ये भी पढ़ें- गरीब मुसलमानों को ईद पर ‘सौगात-ए-मोदी’,10 सालों में मुस्लिमों के उत्थान के लिए सरकार ने किए ये प्रयास
कमेंट