विश्व हिंदू परिषद् यानि वीएचपी 30 मार्च यानि नवरात्रि से 15 दिनों तक श्रीराम महोत्सव मनाने जा रहा है. इस राष्ट्रव्यापी समारोह के दौरान देशभर में कई जगह शोभायात्रा निकाली जाएंगी. इसके साथ ही सामाजिक, धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा. इन 15 दिनों में दो पर्व महत्वपूर्ण होने वाले है. रामनवमी और हनुमान जयंती.
विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, “संगठन ने श्रीराम महोत्सव की देशव्यापी तैयारियां की है. विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल श्रीराम नवमी और श्री हनुमान जन्मोत्सव के अलावा श्रीराम महोत्सव के पूरे 15 दिनों के दौरान देशभर में सैकड़ों स्थानों पर शोभायात्रा और धार्मिक, सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करेगा. स्थानीय कार्यकर्ता अपने-अपने स्थानों पर वहां की लोक परंपराओं के अनुसार पूरी भव्यता और दिव्यता के साथ इन कार्यक्रमों का आयोजन करेंगे.”
उन्होंने बताया कि दिल्ली के जहांगीरपुरी में 12 अप्रैल 2025 यानि हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी. वहीं उन्होंने सभी भक्तों से श्री राम महोत्सव के दौरान होने वाले कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की.
ये भी पढ़ें- ट्रूडो की पार्टी ने सिर्फ PM बदला, भारत विरोधी विचारधारा नहीं, सांसद आर्य के इस मामले ने खोल दी पोल
कमेंट