राज्यसभा में सपा सासंद रामजी लाल सुमन ने राणा सांगा को गद्दार कहा था जिसके बाद करणी सेना में आक्रोश है. करणी सेना के एक हजार से ज्यादा कार्यकर्ताओं ने सपा सांसद के आगरा स्थित आवास पर हमला कर दिया. वहां खड़ी 10 से ज्यादा गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई. इस दौरान पुलिस वालों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया और इसी झड़प में 14 पुलिसकर्मी घायल हो गए. बता दें जहां हमला हुआ वहां से 1 किमी की दरी पर मुख्यमंत्री योगी का कार्यक्रम चल रहा था. और उस समय सांसद दिल्ली में मौजूद थे.
राणा सांगा की वीरता और देशभक्ति पर कोई सवाल नहींः अखिलेश यादव
सपा सांसद पर हमले के बाद अखिलेश यादव एक तरह से बैकफुट पर दिखाई दिए. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि समाजवादी पार्टी (सपा) मेवाड़ के राजा राणा सांगा की वीरता और राष्ट्रभक्ति पर कोई सवाल नहीं कर रही. हमारा उद्देश्य किसी इतिहास पुरुष का अपमान करना नहीं हो सकता. लेकिन साथ ही उन्होंने सरकार पर भी सवाल दागा और कहा कि क्या पीडीए सांसद पर इस तरह का हमला जीरो टॉलरेंस के अंतर्गत आएगा. ऐसा करने वालों की एआई से पहचान कर दंडित किए जाए.
क्या था पूरा मामला?
दरअसल, सपा सांसद रामजीलाल ने 21 मार्च को राज्यसभा में कहा था कि ‘भाजपा वालों का तकिया कलाम हो गया कि मुसलमानों में बाबर का DNA है. फिर हिंदुओं में किसका DNA है? बाबर को कौन लाया? बाबर को भारत में इब्राहिम लोदी को हराने के लिए राणा सांगा लाया था. मुसलमान बाबर की औलाद हैं तो तुम (हिंदू) गद्दार राणा सांगा की औलाद हो. एफिल टावर को हिजाब पहनाने वाले विज्ञापन पर बवाल, फ्रांस ही नहीं इन दूसरे देशों में भी फैला इस्लामिक कट्टरपंथ?’
ये भी पढ़ें- 30 मार्च से देशभर में ‘श्रीराम महोत्सव’ मनाएगी VHP, रामनवमी और हनुमान जयंती पर खास कार्यक्रम
कमेंट