गाजा में पहली बार आतंकी संगठन हमास के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. शहर में तीन जगहों पर हुए प्रदर्शन में हजारों फिलिस्तीनी लोग शामिल हुए. इन लोगों ने ‘जंग खत्म करो’ और ‘फिलिस्तीन में बच्चे जीना चाहते हैं’ ऐसे पोस्टर लेकर जमकर प्रदर्शन किया. इतना ही नहीं युद्ध से परेशान इन लोगों ने हमास को आंतकी संगठन भी कहा और सत्ता छोड़ने की मांग की.
जंग में 50 हजार फिलिस्तीनियों की मौत
बता दें इजराइल-हमास के बीच जंग में अब तक 50 हजार से ज्यादा फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं. गाजा शहर में 1.75 लाख बिल्डिंग्स नष्ट हो चुकी है. घर, स्कूल, अस्पताल और बाजार खंडहर बन गए हैं. 20 लाख से ज्यादा लोगों को अपना घर छोड़कर पलायन करने को मजबूर होना पड़ा है.
ये भी पढ़ें- पाकिस्तान के बलूचिस्तान में बस और घर पर हमला, 13 लोगों की मौत
कमेंट