मध्य प्रदेश के सतना जिले में कांग्रेस विधायक डॉ. राजेंद्र कुमार सिंह ने साधु-संतों को लेकर विवादित बयान दे दिया. जिसके बाद प्रदेश के सियासत में भूचाल आ गया है. दरअसल, कांग्रेस विधायक डॉ. राजेंद्र कुमार सिंह ने साधु-संत और महामंडेश्वर की तुलना सांड से कर दी. जिसके बाद से ही विवाद खड़ा हो गया. जिसके बाद बीजेपी ने कांग्रेस पर पलटवार किया है. बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने एक्स पर बयान साझा किया और लिखा कि ”मध्य प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक राजेंद्र कुमार सिंह, प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी की उपस्थिति में महामंडलेश्वर और संतों की तुलना सांड से कर रहे हैं. कांग्रेस की घटिया हिंदू विरोधी मानसिकता सभी सीमाओं को लांघ चुकी है.”
“भाजपा ने साधु, संत, सन्यासी, बाबा बैरागी और महामंडलेश्वरों को जनता के बीच छोड़ दिया। कहा— जाओ, हिंदुत्व की बात करो, भाजपा का प्रचार करो, सनातन की बात करो, और ये सांड दूसरों के खेत चर रहे हैं।”
मध्यप्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक राजेंद्र कुमार सिंह, प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी… pic.twitter.com/hBF9acn0kj
— Amit Malviya (@amitmalviya) March 27, 2025
क्या है पूरा विवाद?
26 मार्च को सतना में जिला स्तरीय कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में कांग्रेस नेता ने बीजेपी पर प्रचार के लिए साधु-संतों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, “भाजपा ने साधु-संतों, संन्यासी, बाबा बैरागी और महामंडलेश्वरों को जनता के बीच भेज दिया कि जाओ, हिंदुत्व की बात करो, भाजपा का प्रचार करो, सनातन धर्म की बात करो. लेकिन ये सांड दूसरों के खेत चर रहे हैं. ये जो भारत की पहचान है, धर्म निरपेक्षता की, समाजवाद की. संवैधानिक संस्थाओं की मजबूती, सब कुछ चरमरा रही है. ये बहुत बड़ी चुनौती है. जिसे मंजिल समझ रहे हो वो बसेरा है. मशाल जलाओ अभी बहुत अंधेरा है.” इस दौरान मंच पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी हरीश चौधरी समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे.
ये भी पढ़ें- BIS ने अमेजन, फ्लिपकार्ट के गोदामों पर की छापेमारी, घटिया सामान किया गया जब्त
ये भी पढ़ें- ‘अखिलेश पर हावी हो चुकी है मुगलिया सोच’ सपा प्रमुख के गौशाला और दुर्गंध वाले बयान पर बीजेपी ने साधा निशाना
कमेंट