महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर विवादित कमेंट करने वाले स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा अब अपने ही बयान में फंस गए हैं. इस बीच उन्होंने मद्रास उच्च न्यायालय की शरण में पहुंच गए हैं. बता दें कि कामरा ने अपने खिलाफ दर्ज एफआईआर के संबंध में ट्रंजिट अग्रिम जमानत की याचिका दायर की है.
इन धाराओं के तहत केस दर्ज
स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने शिवसेना और उपमुख्यमंत्री को लेकर कॉन्ट्रोवर्शियल कमेंट किया था जिसके बाद उनके खिलाफ जीरो एफआईआर दर्ज कराई गई थी. मामला बढ़ने पर कामरा पर कार्रवाही की मांग तेज हो गई थी. इसमें कॉमेडियन पर धारा 253(1)(बी), 353 (2) सार्वजनिक शरारत करना तथा मानहानि 356 (2) के तहत केस दर्ज किया गया.
क्या है पूरा मामला?
बता दें कि कुणाल कामरा ने मुंबई के यूनीकांटीनेंटल होटल में हैबिटेट स्टूडियों में कॉमेडी शो के दौरान डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे का मजाक बनाया साथ ही उन्हें गद्दार तक कह दिया. उन्होंने दिल तो पागल है गाने की पैरोडी बनाकर गई जिसमें कई गंभीर शब्दों का प्रयोग किया.
इसके बाद से ही लगातार शिवसेना की तरफ से इसका विरोध किया जा रहा है. शिंदे गुट के कार्यकर्ताओं ने कामरा के स्टूडियों में तोड़फोड़ भी की है. इसके बाद कुणाल ने निर्मला सीतारमण पर भी ऐसा ही एक तंज कसा था.
यह भी पढ़ें – संभल से रायबरेली तक…रमजान के आखिरी जुमे की नमाज को लेकर यूपी में अलर्ट, भारी पुलिस बल तैनात
यह भी पढ़ें – शिंदे को लेकर दिए कुणाल कामरा के बयान पर गरमाई सियासत, CM फडणवीस ने लगाई लताड़
कमेंट