म्यांमार में शुक्रवार (28 मार्च 2025) आए भूकंप के कारण अब तक कम से कम 1000 लोगों की लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है और 2376 लोग घायल हुए हैं. ये जानकारी म्यांमार के मिलिट्री लीडरों ने दी है.
म्यांमार में शुक्रवार को आए 7.7 तीव्रता के विनाशकारी भूकंप के बाद से अभी तक रुक-रुक कर झटके महसूस हो रहे हैं. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के अनुसार, शुक्रवार रात 11:56 बजे (स्थानीय समयानुसार) म्यांमार में रिक्टर पैमाने पर 4.2 तीव्रता का एक और भूकंप महूस किया गया. एनसीएस के अनुसार, नवीनतम भूकंप 10 किलोमीटर की गहराई पर आया था.
उधर, अफगानिस्तान में भी शनिवार (29 मार्च 2023) सुबह 5:16 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए. जमीन से 180 किमी की गहराई में आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.7 मापी गई. अभी तक किसी तरह के नुकसान या जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. यह भूकंप म्यांमार और थाईलैंड में आए शक्तिशाली भूकंप के एक दिन बाद आया है, जिसमें सैकड़ों लोग मारे गए और इमारतें, बौद्ध स्तूप, सड़कें और पुल बुरी तरह नष्ट हो गए.
म्यांमार में शुक्रवार को लगभग 11 बजे सुबह दो शक्तिशाली भूकंप के झटके महसूस किये गये. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.2 मापी गई. इससे तबाही की तस्वीरें और वीडियों सामने आईं. इस दौरान कहीं पलक झपकते ही बड़ी बिल्डिंग धराशाही हो गई तो वहीं इमारतें खिलौनों की तरह हिलती नजर आई.
भूकंप के इन झटकों का केंद्र म्यांमार का Sagaing रहा. वहीं इसके मांडलेय शहर में सबसे ज्यादा नुकसान की खबर सामने आईं. इसके बाद पूरे देश में इमरजेंसी घोषित कर दी गई.
Breaking: Video shows the moment a skyscraper under construction collapsed due to earthquake in Bangkok. pic.twitter.com/OIdxc4epKf
— PM Breaking News (@PMBreakingNews) March 28, 2025
अचानक आई इस प्राकृतिक विपदा के बीच भारत के प्रधानमंत्री मोदी ने भी गहरी चिंता जताते हुए हर संभव मदद करने का आश्वाशन दिया. पीएम ने एक्स हैंडल पर ट्वीट करते हुए लिखा कि म्यांमार और थाईलैंड में भूकंप के बाद आई इस स्थिति से चिंतित हूं. सभी के सुरक्षा की मैं प्रार्थना कर रहा हूं. भारत हर संभव मदद प्रदान करने के लिए तैयार है.
Concerned by the situation in the wake of the Earthquake in Myanmar and Thailand. Praying for the safety and wellbeing of everyone. India stands ready to offer all possible assistance. In this regard, asked our authorities to be on standby. Also asked the MEA to remain in touch…
— Narendra Modi (@narendramodi) March 28, 2025
भूकंप का असर भारत के म्यांमार से लगने वाले राज्य मणिपुर और मिजोरम के साथ ही अन्य राज्यों में भी महसूस किए गए. इस भूकंप का एपीक सेंटर म्यांमार के काफी अंदरुनी इलाके में स्थित था.
Big earthquake in Bangkok. Whole building was shaking for 3 min or so pic.twitter.com/ztizXSoGl1
— On The Rug (@On_the_Rug) March 28, 2025
यह भी पढ़ें – शिवसेना को धमकी देकर बुरे फंसे कुनाल कामरा, मद्रास HC में की अपील, बोले- मेरी जान को खतरा
यह भी पढ़ें – ट्रंप की अमेरिकी कार निर्माता कंपनियों को बड़ी चेतावनी, दाम बढ़ाए तो मिलेगी सजा
कमेंट