राणा सांगा पर गलत बयानबाजी करके समाजवादी पार्टी (सपा) सांसद रामजीलाल सुमन चौतरफा घिर गए हैं. सपा मुखिया अखिलेश यादव द्वारा रामजीलाल सुमन की तरफदारी करने पर पार्टी पर भी सवाल खड़े हुए हैं. अब संसद में भी सपा घिरी है और सपा के साथ खड़ी होने वाली कांग्रेस ने भी इस मामले को लेक सपा को घेरा है. राज्ससभा में भाजपा सांसदों ने इस मुद्दे को लेकर जमकर हंगामा किया. कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने सपा सांसद के इस बयान की निंदा करते हुए राणा सांगा को देश का हीरो बताया.
राजस्थान से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा, “राणा सांगा इस देश के गौरव थे. हम उनका हीरो की तरह सम्मान करते हैं. राणा सांगा किसी भी जाति या धर्म के नहीं, बल्कि देश के हीरो थे. मैं राणा सांगा को प्रणाम करता हूं.”
बता दें कि राज्यसभा में 21 मार्च को सपा सांसद द्वारा राणा सांगा पर दिए गए विवादित बयान को लेकर जमकर हंगामा हुआ था. सपा सांसद रामजी लाल सुमन ने अपने भाषण में राणा सांगा को ‘गद्दार’ करार देते हुए ये दावा किया था कि उन्होंने मुगल बादशाह बाबर को इब्राहिम लोदी को हराने के लिए भारत में आमंत्रित किया था.
सदन के बाहर भी इस मुद्दे ने खूब तूल पकड़ा और राजस्थान और उत्तर प्रदेश में राजपूत संगठनों ने सपा सांसद के खिलाफ कार्रवाई की मांग की और सदस्यता रद करने की भी मांग की.
कमेंट