कॉमेडियन कुणाल कामरा गलत बयानबाजी के चलते चौतरफा घिरा है. महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को लेकर गद्दार कहने वाले कॉमेडियन को अब गायक कन्हैया मित्तल ने आईना दिखाया है. उन्होंने एक पेरोडी गाने के जरिए कहा कि जब कंगना रनौत का घर मुंबई में तोड़ा गया था, तब आपने मजे ले रहे थे, अब तुम अपने कर्मों को भोग रहे हो.
सिंगर कन्हैया मित्तल ने गाने के जरिए कहा, “कंगना का टूटा, तब तू हंसा था, कर्म को भोगे कुणाल कामरा. गाली-गलौच से हंसाने वाला, गाली खाए कुणाल कामरा. रिक्शेवाला ठाणे से बुल्डोजर ले के आया. सम्मान करोगे, सम्मान मिलेगा, इतना समझ लो कुणाल कामरा.”
Kanhaiya Mittal ने Kunal Kamra की ली चुटकी | India News Haryana #kanhaiyamittal #kunalkamra #shorts #viralshorts #haryananews #indianews #indianewsharyana pic.twitter.com/DYMj1pBtqV
— India News Haryana (@indianews_hr) March 28, 2025
क्या है पूरा मामला
बता दें कि मुंबई के खार इलाके में स्थित यूनिकॉन्टिनेंटल में एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ बतौर कॉमेडियन कुणाल कामरा को यहां बुलाया गया था. उसी दौरान कुणाल कामरा ने राज्य के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को लेकर गद्दार बोला और गाली भी दी.
कमेंट