यूपी के अयोध्या में स्थित सरयू नदी से भगवान शिव की मूर्ति मिली है. गौसाईगंज थाना क्षेत्र के पौसरा गांव में मछुआरों को मछली पकड़ते समय भगवान भोलेनाथ की धातु की मूर्ति मिली है. अनुमान है कि इसकी ऊंचाई 23 इंच, चौड़ाई 11 इंच और वजन लगभग 14 किलो होगा. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने इस मूर्ति को कब्जे में ले लिया है.
ये भी पढ़ें- राणा सांगा से जुड़ी वो बातें जो उनके देशभक्त और महान योद्धा होने के सबूत हैं
कमेंट