सनातन धर्म के मूल्यों और आदर्शों को जो भी व्यक्ति जानने और समझने की कोशिश करता है. वह इसी का होकर रह जाता है. क्योंकि सनातन की महिमा कुछ ही ऐसी है. मामला यूं है कि एक इमाम ने घर वापसी कर ली है. उसने पहले सनातन धर्म का अध्ययन किया और इसके बार में गहनता से जाना. जिसके बाद उसने घर वापसी का निर्णय लिया. इमाम का कहना है कि सनातन धर्म में उसे मन की शांति की मिलती है. आध्यात्मिक और वैदिक परंपराओं से जुड़ने का अवसर मिला है.
सनातन में आए इमाम ने एक वीडियो जारी कर बताया कि उन्होंने लोगों के समस्या दूर करने की पूरी कोशिश की लेकिन समुदाय के सामने आने वाली चुनौतियों से निपटने में वह नाकाम रहे. इमाम ने बताया कि इस्लाम में मुझे शांति की अनुभूति नहीं होती है.
🚨 BREAKING NEWS
A Devout Muslim Imam adopted Sanatan dharma after Gods appeared in his dream 🚩
— Now, His aim is to convert more than 10k Islamists to Hinduism every year. pic.twitter.com/kwFe7JM3xy
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) March 23, 2025
10 हजार लोगों की हर साल कराएंगे घर वापसी
इतना ही नहीं पूर्व इमाम ने संकल्प लिया है कि वह हर साल 10 हजार लोगों की घर वापसी कराएंगे. बता दें अभी तक यह मालूम नहीं हो पाया है कि यह घटना कहां की है लेकिन द ऑर्गनाइजर की रिपोर्ट के अनुसार, इमाम पहले इस्लामिस्ट समुदाय के प्रमुख व्यक्तियों में से एक थे और इस्लामिक शिक्षा का प्रचार-प्रसार करते थे. लेकिन सनातन के बारे में जानने के बाद वह इसके कायल हो गए. वह सनातन के हो गए.
ये भी पढ़ें- 1 अप्रैल से पूरे उत्तर प्रदेश में चलेगा विशेष अभियान, CM योगी के निर्देश के बाद एक्शन में प्रशासन
कमेंट