हाइलाइट्स
- बिहार के समस्तीपुर में सांप्रदायिक तनाव
- मुस्लिम युवक ने तोड़ी बजरंगबली की मूर्ति
- हिन्दुओं ने आरोपी को बांधा, पुलिस ने हिरासत में लिया
बिहार के समस्तीपुर में शुक्रवार को एक मुस्लिम युवक ने हिन्दुओं के पूजा स्थल पर हमला किया है. कर्पूरी ग्राम थाना क्षेत्र में स्थित एक मंदिर में एक मुस्लिम युवक घुस गया और उसने हनुमान जी की मूर्ति तोड़ दी. जैसे ही इस बात की सूचना स्थानीय लोगों को हुई तो उनका गुस्सा फूट गया. सैकड़ों लोग सड़कों पर उतकर नारेबाजी करने लगे.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आक्रोशित लोगों ने जमकर तोड़ोफोड़ और आगजनी की. भीड़ ने बजरंगबली की मूर्ति तोड़ने वाले शख्स को खंभे से बांध दिया.
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे भारी पुलिस बल ने आक्रोशित लोगों से शांति की अपील की. एएसपी संजय पांडे ने कहा, “उसे छोड़ दीजिए, वरना आप पर भी कार्रवाई होगी.” पुलिस ने आरोपी युवक को छुडाकर अपनी हिरासत में ले लिया. और उससे पूछताछ की जा रही है. हालांकि इलाके में अभी भी तनाव बना हुआ है.
ये भी पढ़ें- सनातन के मुरीद हुए इमाम ने की घर वापसी, हर साल 10 हजार लोगों के घर वापसी का लिया संकल्प
ये भी पढ़ें- Myanmar Earthquake Update: भूकंप से तबाह म्यांमार में फिर झटके, 1000 लोगों की मौत, 2376 घायल
कमेंट