प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहेंगे. वह यहां बिलासपुर के ग्राम मोहभट्ठा में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी 33,700 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और कई परियोजनाओं का शुभारम्भ कर राष्ट्र को समर्पित करेंगे.
रेल, सड़क और विद्यालय की देंगे सौगात
इस भव्य कार्यक्रम में पीएम मोदी 33,700 करोड़ रुपये से अधिक की विद्युत, तेल और गैस, रेल, सड़क, शिक्षा एवं आवास क्षेत्रों से संबंधित कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और राष्ट्र को समर्पित करेंगे. बिलासपुर जिले में स्थित एनटीपीसी की सीपत सुपर थर्मल पावर परियोजना चरण- तृतीय की आधारशिला रखेंगे, जिसकी लागत 9,790 करोड़ रुपये से अधिक है.
पीएम मोदी छत्तीसगढ़ में शिक्षा के बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने के लिए राज्य के 29 जिलों में 130 पीएम श्री स्कूल समर्पित करेंगे. वहीं सबके लिए आवास के सपने को साकार करते हुए, प्रधानमंत्री आवास योजना – ग्रामीण (पीएमएवाई-जी) के तहत 3 लाख लाभार्थियों का गृह प्रवेश होगा.
जानें पूरा शेड्यूल
बिलासपुर जिले के ग्राम मोहभट्ठा में महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी वायुसेना के विमान द्वारा दोपहर 2:30 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. रायपुर एयरपोर्ट से 2:35 बजे हेलिकॉप्टर के माध्यम से बिलासपुर के मोहभट्ठा के लिए प्रस्थान करेंगे और दोपहर 3: 30 बजे सभास्थल पहुंचकर 3:30 से 4:30 बजे तक विभिन्न परियोजनाओं के भूमि पूजन तथा लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे. कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री 4:45 बजे मोहभट्ठा हेलीपैड से रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे और शाम 5:25 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. इसके पश्चात वे 5:30 बजे दिल्ली के लिए वायुसेना के विमान से रवाना होंगे.
बता दें इससे पहले छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में पीएम मोदी 30 सितंबर 2023 को पहुंचे थे और तत्कालीन कांग्रेस सरकार को अऊर नहीं सहिबो, बदल के रहिबो…’, के नारे के साथ उखाड़ फेंकने की बात कही थी. पीएम मोदी ने जनता को कहा था कि आपका सपना मेरा संकल्प है. जनता के सपनों को पूरा करने की मेरी गारंटी है. जिसके बाद प्रदेश की सत्ता भाजपा के पास आई और एक बार फिर मोदी बिलासपुर की धरा में आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Chaitra Navratri 2025: चैत्र नवरात्र की आज से शुरूआत, पहले दिन मां शैलीपुत्री की हो रही अराधना, जानें पूजा विधि
कमेंट