लखनऊ: इजरायल के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे फिलिस्तीन के झंडे लहराने का मामला सामने आया है. उत्तर प्रदेश के जिला सहारनपुर के घंटाघर क्षेत्र में ईद-उल-फितर के दिन बड़ी संख्या में मुस्लिम युवाओं का जुटना हुआ. इस दौरान मुस्लिम युवाओं ने फिलिस्तीन का झंडा लहराया और नारेबाजी भी की. इस दौरान एक युवक को गाजा लिखी हुई टी-शर्ट पहने हुए देखा गया. एसएसपी ने कहा है कि सीसीटीवी फुटेज से पहचान कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
सहारनपुर में सोमवार (31 मार्च 2025) को ईदगाह क्षेत्र में बड़ी संख्या में पुलिस टीमों का लगाया गया था. साथ ही नमाज के दौरान सतर्कता भी बरती जा रही थी. तभी नमाज कर निकले युवकों का एक गुट घंटाघर क्षेत्र में एकत्रित हुआ. उन्होंने हरे रंग के झंडों के साथ कथित तौर पर फिलिस्तीन का झंडा लहराया और नारेबाजी भी की. घटना जानकारी जैसे ही पुलिस-प्रशासन को मिली तो खलबली मच गई.
मौके पर तीन थानों की पुलिस फोर्स को भेजा गया. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि समूचे घटनाक्रम की जांच के निर्देश दे दिये गये हैं. घटना के वक्त मौजूद पुलिसकर्मियों से घंटाघर क्षेत्र के आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच करने को कहा गया है. जांच में सामने आने वाले लोगों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.
कमेंट