हाइलाइट्स
- IPL 2025 में मुंबई इंडियंस की पहली जीत
- कोलकाता नाईट राइडर्स को 8 विकेट से रौंदा
- सूर्यकुमार यादव ने 9 गेंदों में 27 रन बनाए
मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 में अपनी पहली जीत दर्ज की है. वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए सीजन के पहले मुकाबले में मुंबई ने कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को 8 विकेट से हराया है. 117 रनों के छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए रियान रिकल्टन के नाबाद अर्धशतक की बदौलत मुंबई ने 43 गेंद शेष रहते जीत हासिल कर ली.
सूर्यकुमार यादव ने की धुआंधार बल्लेबाजी
कोलकाता की ओर से मिले 117 रन के लक्ष्य का पीछा करने के लिए मुंबई इंडियंस की ओर से पारी की शुरुआत रोहित शर्मा और रियान रिकल्टन ने की. दोनों ने पहले विकेट के लिए 46 रन जोड़े. रोहित 13 रन बनाकर आंद्रे रसेल का शिकार बने. इसके बाद विल जैक्स और रिकल्टन ने 45 रनों की साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. जैक्स भी 16 रन बनाकर रसेल का दूसरा शिकार बने. बाद में सूर्यकुमार यादव ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 9 गेंदों में 27 रन (3 चौके, 2 छक्के) बनाए और मुंबई को आसान जीत दिला दी.
केकेआर ने मुंबई को दिया था 117 रनों का टारगेट
इससे पहले मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों ने केकेआर को सिर्फ 116 रनों पर समेट दिया. डेब्यू कर रहे अश्वनी कुमार और अनुभवी दीपक चाहर ने धारदार गेंदबाजी की. मुंबई के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, जिसे गेंदबाजों ने सही साबित किया. पावरप्ले में ही केकेआर के शीर्ष 4 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. पूरी टीम 17 ओवर में 116 रन पर सिमट गई. अश्वनी कुमार ने 4 विकेट लेकर शानदार डेब्यू किया.
कोलकाता की तरफ से अंगकृश रघुवंशी ने सबसे अधिक 26 रन बनाए. इसके अलावा, रमनदीप सिंह ने 22 रन, मनीष पांडेय ने 19 और रिंकू सिंह ने 17 रन का योगदान दिया.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- कमर्शियल LPG गैस सिलेंडर देशभर में हुआ सस्ता, 41 रुपये की कटौती, जानें आपके शहर में नई कीमत
कमेंट