हाइलाइट्स
- जम्मू-कश्मीर के कठुआ में सेना का बड़ा ऑपरेशन
- कल रात से कठुआ में आतंकियों के साथ मुठभेड़ जारी
- सुरक्षबलों ने इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन शुरू किया
केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के कठुआ में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच कल रात से मुठभेड़ जारी है. पंजतीर्थी इलाके में चल रही इस मुठभेड़ में एक आंतकी के ढेर होने की खबर है लेकिन अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है. भारतीय सुरक्षाबलों ने पूरे क्षेत्र को घेर रखा है और छिपे हुए आंतकियों की सर्चिंग की जा रही है.
#WATCH | Kathua, Jammu and Kashmir: Search and cordon operation underway following exchange of fire between security forces and terrorists in Panjtirthi area of Kathua
(Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/LcFu8qN33T
— ANI (@ANI) April 1, 2025
सुरक्षाबल, सर्च ऑपरेशन में खोजी कुत्तों की भी सहायता ले रहे हैं. रुई, जुथान, घाटी और सान्याल के जंगली इलाके और बिलावर में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. पिछले 9 दिनों में यह तीसरी मुठभेड़ है.
बता दें सुरक्षाबलों को देर रात इस इलाके में संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिली थी. जिसके बाद सेना ने तलाशी अभियान चलाया था. रात 10 बजे सुरक्षाबलों और आतंकियों की मुठभेड़ हो गई. बताया जा रहा है कि जैश-ए-मोहम्मद के 3 आतंकी अभी फंसे हुए है. यह वही आतंकी हैं जो सुफैन में अपने दो साथी आंतकियों के मारे जाने के बाद घटनास्थल से भागे थे.
ये भी पढ़ें- नवरात्र के तीसरे दिन की जाती है मां चंद्रघंटा की आराधना, जानें पूजाविधि, मंत्र समेत महत्वपूर्ण बातें
कमेंट