देहरादून: उत्तराखंड के कुछ जिलों में स्थित कई स्थानों के नाम में परिवर्तन की घोषणा की गई है. जिला हरिद्वार, देहरादून, नैनीताल और उधम सिंह नगर में स्थित विभिन्न स्थानों के नाम में परिवर्तन की घोषणा की गई. हरिद्वार के औरंगजेबपुर का नाम बदलकर शिवाजी नगर कर दिया गया है.
राज्य के मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि विभिन्न स्थानों के नाम में परिवर्तन जनभावना और भारतीय संस्कृति व विरासत के अनुरूप किया जा रहा है. इससे लोग भारतीय संस्कृति और इसके संरक्षण में योगदान देने वाले महापुरुषों से प्रेरणा ले सकेंगे. धामी ने कहा कि ये देवभूमि है, इसलिए यहां के नाम भी सनातन संस्कृति से जुड़े होने चाहिए. उन्होंने यह भी बताया कि आगे और भी नाम बदले जाएंगे.
इन स्थानों के नाम बदले
जिन स्थानों के नाम बदले गए हैं, उनकी संख्या करीब डेढ़ दर्जन के आसपास है. हल्द्वानी में नवाबी रोड का नाम अब अटल मार्ग होगा, जबकि पन चक्की मार्ग का नाम गुरु जी गोलवलकर मार्ग रखा गया है, सुल्तानपुर पट्टी कस्बे का नाम अब कौशल्या पुर रख दिया गया है. ऐसे ही हरिद्वार और देहरादून जिले के कई कस्बों के नाम भी सनातनी नाम रखे गए हैं.
कमेंट