हाइलाइट्स
- नवरात्र में मिलावट करने वालों पर एक्शन
- फूड डिपार्टमेंट ने दो दुकानों पर की छापेमारी
- 111 किलो कुटू का आटा किया गया जब्त
मां दुर्गा की उपासना का पर्व नवरात्र देशभर में पूरी आस्था और आनंद के साथ मनाया जा रहा है. माता के भक्त जहां 9 दिन का उपवास कर मां की आराधना कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोग इस भक्ति के पर्व पर मिलावटखोरी करने से बाज नहीं आ रहे हैं. उत्तर प्रदेश के आगरा जनपद में ऐसे मिलावटखोरों पर एक्शन जारी है.
सहायक खाद्य आयुक्त शशांक त्रिपाठी के नेतृत्व में बंसल गृह उद्योग और महाराजा अग्रसेन डेयरी नामक दो दुकानों पर छापेमारी की गई. इस दौरान 111 किलो कुटू का आटा जब्त किया गया. आटे के सैंपल को जांच के लिए भेजा गया है. अधिकारियों का कहना है कि सैंपल फेल होने पर इनके खिलाफ मामला दर्ज होगा और सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के कठुआ में सुरक्षाबलों और आतंकियों की बीच मुठभेड़, सर्च ऑपरेशन जारी
ये भी पढ़ें- नवरात्र के तीसरे दिन की जाती है मां चंद्रघंटा की आराधना, जानें पूजाविधि, मंत्र समेत महत्वपूर्ण बातें
कमेंट