हाइलाइट्स
- छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों की कार्रवाई
- सुरक्षाबलों ने 13 माओवादियों को किया गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र से 13 सक्रिय माओवादियों को गिरफ्तार किया है. जिनमें 1 लाख रुपये का इनामी माओवादी भी शामिल है. उसूर थाना क्षेत्र के टेकमेटला गांव के पास जंगल से 7 नक्सलियों को जबकि बासागुड़ा थाना क्षेत्र से 6 नक्सलियों को दबोचा गया है.
बीजापुर के डीएसपी घनश्याम कामदे ने बताया कि गिरफ्तार किए गए नक्सली, साल 2022 के आईईडी ब्लास्ट की घटना में शामिल थे. इस नक्सल वारदात में एक सीआरपीफ जवान घायल हो गया था. अन्य नक्सली पिछले साल अक्टूबर में यहां अलग-अलग स्थानों पर दो नागरिकों की हत्या में शामिल थे.
ये भी पढ़ें- आगरा में नवरात्र के दौरान मिलावट खोरों के खिलाफ कार्रवाई, दो दुकानों से 111 किलो कुटू का आटा जब्त
ये भी पढ़ें- उत्तराखंड : औरंगजेबपुर अब शिवाजी नगर… राज्य के करीब डेढ़ दर्जन स्थानों के बदले नाम
कमेंट