भारतीय सेना की 118 सदस्यीय एयरबोर्न एंजल्स की टीम ने म्यांमार के मांडले में भूकंप प्रभावितों के लिए 200 बिस्तरों वाला अस्पताल तैयार किया है, जिसमें गंभीर सर्जरी और मरीजों की देखभाल करने की क्षमता है. आगरा से गई यह टीम, विनाशकारी भूकंप से प्रभावित लोगों को आपातकालीन चिकित्सा देने के लिए पूरी तरह से तैयार है. पहले दिन ही मंगलवार को मांडले के मुख्यमंत्री म्यो आंग ने फील्ड अस्पताल का दौरा किया.
Indian Army sets up 200-bed field hospital in Mandalay to aid Myanmar earthquake victims
.
.
.
.
Photos: @adgpi/X pic.twitter.com/9rFIHAsJD0— WION (@WIONews) April 1, 2025
ऑपरेशन ‘ब्रह्मा’ में तेजी
म्यांमार में आए भूकंप के बाद भारत ने तीनों सेनाओं के जरिए अपना ऑपरेशन ‘ब्रह्मा’ तेज कर दिया है. शत्रुजीत ब्रिगेड के 118 सदस्यीय एयरबोर्न एंजल्स की टीम सोमवार को वायु सेना के सी-17 हैवी लिफ्ट विमानों से एयरलिफ्ट करके आगरा से मांडले के लिए रवाना की गई थी. लेफ्टिनेंट कर्नल जगनीत गिल के नेतृत्व में टीम ने वहां पहुंचते ही 200 बिस्तरों वाली सुविधा सफलतापूर्वक स्थापित की है, जिसमें गंभीर सर्जरी और इन-पेशेंट देखभाल की क्षमता है. मांडले के मुख्यमंत्री म्यो आंग ने आज फील्ड अस्पताल का दौरा करके भारतीय सेना के प्रति आभार जताया.
वसुधैव कुटुम्बकम के सिद्धांत पर कार्य- भारतीय सेना
सेना की ओर से बताया गया है कि म्यांमार में 28 मार्च को आए भूकंप के बाद त्वरित प्रतिक्रिया में भारतीय सेना ऑपरेशन ब्रह्मा के हिस्से के रूप में तत्काल मानवीय सहायता प्रदान करने के लिए एक विशेष चिकित्सा कार्य बल तैनात किया है. सेना ने कहा कि यह मिशन भारत की ‘पड़ोसी पहले’ नीति और ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ के सिद्धांत पर शुरू किया गया है, जो संकट के समय मित्र देशों के साथ एकजुटता से खड़ा है. यह टीम म्यांमार के लोगों को प्राथमिक उपचार और आपातकालीन चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने में सहायता करेगी.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- येशू-येशू वाले बजिंदर सिंह को उम्रकैद की सजा, जानिए रेप केस के पादरी की पूरी कुंडली
ये भी पढ़ें- वक्फ संशोधन बिल 2 अप्रैल को दोपहर 12 बजे लोकसभा में होगा पेश, हंगामेदार चर्चा के आसार
कमेंट