हाइलाइट्स
गुजरात के बनासकांठा जिले में डीसा के समीप ढुंवा रोड स्थित जीआईडीसी में पटाखा गोदाम में भीषण ब्लास्ट हो गया. इसमें 18 श्रमिकों की मौत हो गई, जबकि 6 से ज्यादा लोग झुलस गए हैं. प्राथमिक जांच में पता चला है कि फैक्ट्री के बॉइलर में ब्लास्ट होने साथ आग फैल गई. धमाका इतना जोरदार था कि फैक्ट्री का स्लैब नीचे गिर गया. वहां मौजूद श्रमिकों के परखच्चे उड़ गए. मानव अंग समेत अन्य सामान उछल कर दूर जा गिरे. सभी झुलसे लोगों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. मौके पर आग बुझाने से लेकर तमाम बचाव के काम शुरू कर दिए गए हैं.
बनासकांठा जिले के कलक्टर मिहिर पटेल ने बताया कि मंगलवार सुबह डीसा के इंडस्ट्रियल क्षेत्र के पटाखा फैक्ट्री में भीषण ब्लास्ट हुआ, जिससे फैक्ट्री का स्लैब गिर गया. फैक्ट्री में काम करने वाले श्रमिक और परिवार इसी में रहते हैं. फिलहाल डीसा नगर पालिका के फायर फाइटर की टीम आग पर काबू पा चुकी है.
फैक्ट्री दीपक ट्रेडर्स के नाम से होने की जानकारी मिली है. इसके मालिक का नाम खूबचंद सिंधी बताया गया है, जो कि घटना के बाद से फरार हो गया है. फैक्ट्री मालिक को महज पटाखा बेचने की मंजूरी थी, लेकिन यहां विस्फोटक पदार्थ लाकर पटाखा बनाया भी जाता था. घटना के समय 20 से अधिक श्रमिकों के फैक्ट्री में अंदर होने की जानकारी मिली है. यह सभी श्रमिक मध्यप्रदेश के रहने वाले बताए गए हैं. सभी श्रमिक दो दिन पहले ही मध्यप्रदेश से यहां आए थे. हाल मृतकों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है.
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने जताया दुख
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने घटना पर गहरा दुख जताया है. उन्होंने कहा कि यह हादसा बेहद दर्दनाक है और इस मुश्किल समय में सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है. उन्होंने प्रशासन को राहत और बचाव कार्य तेजी से करने के निर्देश दिए.
ડીસામાં ફટાકડાના ગોડાઉનમાં વિસ્ફોટ થવાથી આગ લાગવાના લીધે અને સ્લેબ ધરાશાયી થવાના લીધે શ્રમિકોના મૃત્યુની ઘટના હૃદયદ્રાવક છે. દુ:ખની આ ઘડીમાં મારી આત્મીય સંવેદના મૃતકોના સ્વજનોની સાથે છે.
આ દુર્ઘટનામાં રાહત-બચાવ અને સારવારની કામગીરીને લઈને હું વહીવટીતંત્ર સાથે સતત સંપર્કમાં છું.…
— Bhupendra Patel (@Bhupendrapbjp) April 1, 2025
प्रदेश सरकार ने मुआवजे का किया ऐलान
राज्य सरकार ने मृतकों के परिवारों को 4 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की और हरसंभव मदद का भरोसा दिया. वहीं इस घटना पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शक्तिसिंह गोहिल ने आरोप लगाया कि सूरत, राजकोट के बाद अब बनासकांठा में लगी आग में कई लोगों की मौत हुई है.
ये भी पढ़ें- भूकंप पीड़ित म्यामांर के लिए भारतीय सेना बनी ‘देवदूत’, 200 बिस्तरों वाला अस्पताल किया तैयार
कमेंट