अजय देवगन अभिनीत फिल्म ‘रेड-2’ का टीजर हाल ही में रिलीज हुआ था, जिसमें अमेय पटनायक एक अधिकारी की भूमिका में नजर आए हैं. लेकिन इस टीजर में सबसे ज्यादा प्रभाव डाला है रितेश देशमुख के किरदार ने, जो फिल्म में खलनायक ‘दादा भाई’ की भूमिका में होंगे. हाल ही में आई एक रिपोर्ट के अनुसार बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री में अपनी छाप छोड़ने वाली एक मशहूर अभिनेत्री ने ‘रेड-2’ में एंट्री की है.
फिल्म ‘रेड-2’ में अब एक और दिलचस्प अपडेट सामने आया है. लोकप्रिय अभिनेत्री तमन्ना भाटिया ने इस फिल्म में एंट्री की है. रिपोर्ट्स के अनुसार तमन्ना भाटिया को ‘रेड-2’ में एक विशेष गीत के लिए चुना गया है. फिल्म में वह गायक यो यो हनी सिंह के साथ एक आइटम सॉन्ग में नजर आएंगी. यह गाना फिल्म का एक प्रमोशनल गाना होगा और दर्शक इसे फिल्म के अंत में सुन सकेंगे. इस गाने की शूटिंग 3 और 4 मार्च को मुंबई के एक स्टूडियो में की जाएगी.
‘रेड-2’ कब रिलीज होगी?इसमें कोई शक नहीं कि तमन्ना भाटिया की एंट्री ‘रेड-2’ को एक बड़ी हिट बना देगी. पिछले साल फिल्म ‘स्त्री-2’ के गाने ‘आज की रात’ पर तमन्ना का डांस बहुत हिट हुआ था, जिससे उनके फैंस का उनके अभिनय के लिए और भी उत्साह बढ़ गया है. अब ‘रेड-2’ में उनका अभिनय देखने के लिए प्रशंसक और भी ज्यादा उत्सुक होंगे. फिल्म का टीजर पहले ही रिलीज हो चुका है और यह फिल्म 1 मई 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है. इस फिल्म में अजय देवगन, रितेश देशमुख, और सौरभ शुक्ला जैसे अभिनेता मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह है और तमन्ना की एंट्री निश्चिततौर पर फिल्म को और भी रोमांचक बना रही है.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- गुजरात के बनासकांठा में पटाखा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 18 श्रमिकों की दर्दनाक मौत
कमेंट