लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पेश हो चुका है और सदन में इस पर चर्चा जारी है. एनडीए जहां बिल के समर्थन में तर्क दे रहा है तो वहीं विपक्ष इसे लेकर सिर्फ भ्रम फैला रहा है और कह रहा कि इस कानून से मुस्लिमों के अधिकार छिन जाएंगे. लेकिन मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में वक्फ अमेंडमेंट बिल को लेकर मुस्लिम समुदाय ने खुशी जाहिर की है. कोकता हताई खेड़ा रहमत मस्जिद के सामने मुस्लिमों ने आतिशबाजी की और ढोल नगाड़ों पर झूमते नजर आए.
बड़ी संख्या में पुरूष, बुजुर्ग और महिलाओं ने मोदी सरकार को इसके लिए धन्यवाद दिया है. यह लोग हाथों में गुलाब और थैक्यू मोदी जी, वी स्पोर्ट मोदी के पोस्टर लेकर जमकर जश्न मनाया गया. मुस्लिम महिलाओं का कहना है कि यह बिल हमारे हित में है और हम इस बिल पर मोदी जी के साथ है.
ये भी पढ़ें- लोकसभा में केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने वक्फ संशोधन विधेयक किया पेश, 8 घंटे तक बिल पर होगी चर्चा
कमेंट